ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादफर्जी आरटीओ व पुलिस अधिकारी बन ठगी करने वाले तीन दबोचे

फर्जी आरटीओ व पुलिस अधिकारी बन ठगी करने वाले तीन दबोचे

इलाका पुलिस व सर्विलांस टीम द्वारा ऐसे तीन शातिरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है जो विभिन्न मार्गों पर फर्जी आरटीओ व पुलिस अधिकारी बनकर...

फर्जी आरटीओ व पुलिस अधिकारी बन ठगी करने वाले तीन दबोचे
हिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादFri, 11 Jun 2021 07:21 PM
ऐप पर पढ़ें

इलाका पुलिस व सर्विलांस टीम द्वारा ऐसे तीन शातिरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है जो विभिन्न मार्गों पर फर्जी आरटीओ व पुलिस अधिकारी बनकर आते-जाते लोगों से धन उगाही करते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की एक बाइक के साथ ही तमंचा भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

जनपद में एक गैंग एक लंबे समय से सक्रिय था जो जनपद के विभिन्न मार्गों पर फर्जी आरटीओ व पुलिस अधिकारी बनकर लोगों से धन उगाही करता था। इस गैंग में खिलाफ टूंडला सहित थाना उत्तर फिरोजाबाद और शिकोहाबाद में मुकदमा पंजीकृत हैं। इनकी पुलिस को तलाश थी। गुरुवार की रात में टूंडला पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि नवाब चौराहा राजा का ताल पर उस गैंग के सदस्य खड़े हैं जो फर्जी आरटीओ या फिर पुलिस अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करते हैं। सूचना मिलते ही इलाका पुलिस ने सर्विलांस फिरोजाबाद को सूचित किया। थाना प्रभारी केडी शर्मा व सर्विलांस प्रभारी मय फोर्स के साथ नवाब चौराहा पहुंचे और वहां से तीन शातिरों को गिरफ्तार कर लिया। उनको पकड़कर थाने लाया गया।

ये शातिर हुए गिरफ्तार

टूंडला। पुलिस व सर्विलांस टीमों द्वारा पकड़े गए शातिरों ने अपना नाम पता सुमित शर्मा उर्फ मोनू पंडित पुत्र श्रीनिवास शर्मा निवासी आवास विकास कॉलोनी पानी की टंकी के पास थाना शिकोहाबाद, शीलेंद्र यादव उर्फ शीला पुत्र श्रीगोपाल निवासी जैन नगर खेड़ा थाना उत्तर, अभय उर्फ बीटू सिंह पुत्र जितेंद्र सिंह निवासी जैन नगर खेड़ा चंद्रशेखर स्कूल के निकट थाना उत्तर बताया है।

शातिरों से यह सामान हुआ बरामद

टूंडला। पुलिस ने जब तीनों शातिरों की जामा तलाशी ली तो पुलिस न उनसे एक चोरी की स्पेलेंडर बाइक, तीन तमंचा, 8 जिंदा कारतूस, 43500 रुपया बरामद किए। ये सभी रुपया विभिन्न मार्गों पर लोगों से अवैध रूप से प्राप्त किए हैं।

इन थानों में शातिरों के खिलाफ मुकदमा

टूंडला। तीनों शातिरों के खिलाफ टूंडला, एत्मादपुर, मक्खनपुर, पचोखरा, थाना उत्तर फिरोजाबाद, शिकोहाबाद में 14 मुकदमा पंजीकृत है। उक्त थाना क्षेत्रों में ये शातिर फर्जी तरीके के विभिन्न विभागों के अधिकारी बनकर लोगों से मार्ग पर खडे होकर अवैध धन उगाही किया करते थे।

गिरफ्तार करने वाली टीम

टूंडला। शातिरों को गिरफ्तार करने वाली टीम में टूंडला के उपनिरीक्षक मुकेश कुमार, रामबाबू पाठक, कॉन्स्टेबल अजीत सिंह, लक्ष्मण सिंह के अलावा सर्विलांस टीम पुलिस उप निरीक्षक विक्रम तोमर, कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार, अमित उपाध्याय, रघुराज सिंह शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें