मुकदमा वापस लो अन्यथा धोना पड़ेगा जान से हाथ
Firozabad News - पुराने विवाद में आरोपितों ने संध्या सिंह सेंगर के घर पर हमला किया। 10-12 लोगों ने उनके बेटे शुभम के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि आरोपितों ने मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया।...

पुराने विवाद में आरोपित द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़ित पक्ष को धमकाने का मामला सामने आया है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि घर पर हमला बोलकर बेटे के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। भरत नगर निवासी संध्या सिंह सेंगर ने थाना उत्तर में मुकदमा दर्ज कराया है कि दस मई को रात्रि साढ़े आठ बजे क्षेत्रपाल, रामअवतार, महावीर, जगदीश के साथ में 10-12 लोग आए तथा बेटे शुभम सिंह सेंगर के मारपीट शुरू कर दी। लाठी-डंडे एवं सरिया से हमला किया। उन्होंने धमकाते हुए कहा कि पुराना मुकदमा वापस ले लो या फिर समझौता कर लो, अन्यथा मां बेटे को जान से मार देंगे।
बेटे को बचाने के प्रयास पर संध्या से अभद्रता करते हुए गालियां दीं। संध्या का कहना है कि पूर्व में आरोपितों के खिलाफ पीड़ित पक्ष ने मुकदमा दर्ज कराया था, तभी से इनके द्वारा दबाव बनाया जा रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।