पार्षद ने लगाया धमकी देने का आरोप, जांच शुरू
Firozabad News - फिरोजाबाद के वार्ड संख्या 25 के पार्षद मुनेंद्र यादव ने जान से मारने की धमकी मिलने की शिकायत की है। उन्होंने थाना दक्षिण में लिखित शिकायत दी है। पार्षद का कहना है कि उन्हें कुछ शातिर लोगों द्वारा धमकी...

फिरोजाबाद। वार्ड संख्या 25 के पार्षद ने जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पार्षद ने थाना दक्षिण में लिखित रूप से शिकायत दर्ज कराई है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। पार्षद मुनेंद्र यादव ने पुलिस को बताया कि कुछ लोगों द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। पार्षद ने बताया है कि जिन लोगों द्वारा धमकी दी गई है वह काफी शातिर हैं जिसके कारण उनके अलावा उनके परिवारीजन भी बुरी तरह भयभीत हैं। पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करे ताकि वह अपने को सुरक्षित महसूस कर सके। थाना दक्षिण प्रभारी ने बताया कि पार्षद के प्रार्थना पत्र पर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।