ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादचोरों ने कांच फैक्ट्री से ग्लास के कार्टून उड़ाए

चोरों ने कांच फैक्ट्री से ग्लास के कार्टून उड़ाए

फिरोजाबाद। चोरों ने मंगलवार की रात दो स्थानों पर चोरी को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे दी। चोरों ने एक फैक्ट्री से ग्लास के कार्टून चोरी कर लिए। दूसरे स्थान पर एक युवक ने परचून की दुकान से नगदी चोरी...

चोरों ने कांच फैक्ट्री से ग्लास के कार्टून उड़ाए
हिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादWed, 03 Jan 2018 10:46 PM
ऐप पर पढ़ें

चोरों ने मंगलवार की रात दो स्थानों पर चोरी को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे दी। चोरों ने एक फैक्ट्री से ग्लास के कार्टून चोरी कर लिए। दूसरे स्थान पर एक युवक ने परचून की दुकान से नकदी चोरी कर ली। बाद में दुकानदार से उसका समझौता हो गया। पहली घटना में चोरों ने औद्योगिक आस्थान स्थित कांच की फैक्ट्री में धाबा बोल दिया। चोरों ने फैक्ट्री के गोदाम में नकब लगाकर ग्लास के कई कार्टून ग्लास के चोरी कर लिए। लोगों का मानना है कि चोरों ने कार्टून ले जाने के लिए किसी वाहन का प्रयोग किया होगा। फैक्ट्री मालिक सुरेश चन्द्र बुधवार को गोदाम में गए तब चोरी का पता चला। चोरी का पता चलते ही फैक्ट्री में हड़कम्प मच गया। चोरी की थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर चोरी के बारे में जानकारी की। फैक्ट्री से लाखों रुपये की चोरी का अनुमान लगाया गया है। दूसरी घटना थाना उत्तर के बोधाश्रम पर हुई। बोधाश्रम निवासी अशोक कुमार परचून की दुकान करता है। उसके गल्ले से पड़ोस का ही युवक तीन हजार रुपया निकाल कर ले गया। सीसीटीवी कैमरे में उसकी फोटो साफ आ गई। लोगों ने चोरी करने वाले युवक को पकड़ लिया। वहां पर काफी लोग एकत्रित हो गए। काफी देर तक उन लोगों में बातचीत होती रही। बाद में दुकानदार व युवक में राजीनामा हो गया। लोगों का मानना है कि युवक ने उसके चोरी किए रुपये लौटा दिए गए थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें