ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादवेबिनार में कोविड के बचाव पर होगा मंथन

वेबिनार में कोविड के बचाव पर होगा मंथन

पालीवाल महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा गुरुवार को एक दिवसीय वेबीनार का आयोजन होगा। जिसका विषय कोविड-19 के प्रबंधन में एनएसएस के...

वेबिनार में कोविड के बचाव पर होगा मंथन
हिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादWed, 19 May 2021 06:33 PM
ऐप पर पढ़ें

पालीवाल महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा गुरुवार को एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन होगा। जिसका विषय कोविड-19 के प्रबंधन में एनएसएस के वॉलिंटियर्स, कार्यक्रम अधिकारी तथा परामर्शदाताओं की क्या भूमिका है होगा।

वेबिनार के आयोजक सचिव डॉ.एमपी सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के वालंटियर, कार्यक्रम अधिकारी एवं परामर्शदाता अपने-अपने स्तर से कोविड-19 के प्रबंधन में लगे हुए हैं। जिसके तहत वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनना आदि काम पर लगे हुए हैं। वेबिनार के मुख्य अतिथि एनएसएस के रीजनल डायरेक्टर दीपक कुमार, आगरा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अशोक मित्तल रहेंगे। वेबिनार का आयोजन डॉक्टर रामवीर सिंह चौहान के निर्देशन में होगा जबकि संयोजक डॉक्टर टीएच नकवी होंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें