ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादव्यापारियों को स्वच्छ शहर के लिए किया जागरुक

व्यापारियों को स्वच्छ शहर के लिए किया जागरुक

शहर को स्वच्छ और खूबसूरत बनाने की दिशा में नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने आगे बढ़कर एक सार्थक पहल की...

व्यापारियों को स्वच्छ शहर के लिए किया जागरुक
हिन्दुस्तान टीम,मथुराTue, 31 May 2022 08:45 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर को स्वच्छ और खूबसूरत बनाने की दिशा में नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने आगे बढ़कर एक सार्थक पहल की है। स्वच्छ मथुरा अभियान के अंतर्गत होली गेट से पुराने बस स्टैंड तक चलाए गए स्वच्छता जागरूकता अभियान में व्यापार मंडल के साथ-साथ सिविल डिफेंस और स्थानीय व्यापारी समितियों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने व्यापारियों से अपनी-अपनी दुकानों पर डस्टबिन रखने तथा दुकानों के सामने सफाई रखने का अनुरोध किया।

व्यापार मंडल के मीडिया प्रतिनिधि किशोर इसरानी ने बताया कि नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष रमेश चतुर्वेदी एवं नगर महामंत्री सुनील अग्रवाल के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारी एवं स्थानीय समितियों ने शहर में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया। ब्रज तीर्थ विकास परिषद के अध्यक्ष शैलजा कांत मिश्रा एवं नगर निगम के आयुक्त अनुनय झा ने नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि अगर हर कोई स्वच्छता को अपनी जिम्मेदारी समझे तो शहर हमेशा स्वच्छ एवं सुंदर रहेगा। उन्होंने व्यापारियों एवं आम जनता से नगर को स्वच्छ रखने की अपील करते हुए कहा कि इसमें नगर निगम द्वारा भी भरपूर सहयोग प्रदान किया जाएगा। उन्होंने स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा प्रदान किए गए डस्टबिन भी व्यापारियों को उपलब्ध कराते हुए व्यापारियों से कूड़ा डस्टबिन में ही डालने का अनुरोध किया। नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर सहमहामंत्री रामचंद्र खत्री ने दुकानदारों एवं स्थानीय लोगों से गंदगी न फैलाने की अपील करते हुए कहा कि गुटके-तम्बाकू तथा नमकीन आदि के खाली पाउच और नाश्ता के दोने डस्टबिन में डालने की अपील की।

इलेक्ट्रॉनिक व्यवसायी विपिन सिंघल एवं होटल व्यवसाई राजीव अग्रवाल बृजवासी के सहयोग से आयोजित अभियान में नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, सिविल डिफेंस और स्थानीय व्यापारी समितियों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने अपना योगदान दिया। इस मौके पर व्यापारी नेता रामचंद्र खत्री, गुरमुखदास गंगवानी, मीनालाल अग्रवाल, सुनील साहनी, अजय गोयल, शशिभानु गर्ग, मदन मोहन श्रीवास्तव, विशाल खुराना, सुशील दीवान, दीपक चतुर्वेदी बैंकर,जेडी सिंह, जगदीश सिंह, मुकेश अग्रवाल, विशाल गोयल विनोद अग्रवाल, रोहित चतुर्वेदी, शैलेश खंडेलवाल, श्रीभगवान चतुर्वेदी, हेमेंद्र गर्ग, लक्ष्मण दास कालरा, शिव नारायण शर्मा, चेतन पांडे, अशोक शर्मा, मुकेश वर्मा आदि थे। इस अवसर पर मुकुंद कंपलेक्स एसोसिएशन, जवाहर हाट व्यवसाई समिति तथा स्टॉल मर्चेंट एसोसिएशन आदि क्षेत्रीय समितियों के व्यापारियों द्वारा पुष्प वर्षा कर एवं ठंडे जल की व्यवस्था कर लोगों का उत्साह वर्धन किया गया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें