ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादमानदेय की मांग को लेकर शिक्षकों ने की नारेबाजी

मानदेय की मांग को लेकर शिक्षकों ने की नारेबाजी

फिरोजाबाद। प्रदेश के माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर मानदेय दिलाए जाने की मांग...

मानदेय की मांग को लेकर शिक्षकों ने की नारेबाजी
हिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादTue, 23 Oct 2018 07:53 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रदेश के माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन कर मानदेय दिलाए जाने की मांग की। शिक्षक नेताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र डीआईओएस को सौंपा। वित्त विहीन शिक्षक महासभा के प्रदेश महासचिव डा ज्ञानेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि सरकार माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षकों के सम्मानजनक मानदेय देने की तत्काल घोषणा करे। प्रदेश की 20 हजार शिक्षण संस्थाओं में साढ़े तीन लाख वित्तविहीन शिक्षक अल्प मानदेय पर कार्य कर शैक्षिक गुणवत्ता के बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। उनके जीवन की सुरक्षा के लिए मानदेय दिया जाना आवश्यक है। जिलाध्यक्ष गुरूपाल सिंह यादव ने कहा कि मान्यता की धाराओं में शिक्षा निदेशक माध्यमिक के प्रस्ताव के आधार पर संशोधन किया जाए। महासभा के मंडल उपाध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि वित्तविहीन शिक्षकों की सेवा नियमावली बनाई जाए। उन्होंने कहा कि यदि 19 नवम्बर तक मांगों पर सरकार ने सकारात्मक जवाब नहीं दिया तो 10 नवम्बर को वित्तविहीन शिक्षक विधान सभा का घेराव करने को बाध्य होंगे। धरना प्रदर्शन में लालबिहारी गुट के जिलाध्यक्ष संजय कुमार, अशोक कुमार, हरिजीत सिंह, हरवीर सिंह, उमेश यादव, रवीन्द्र नाथ गर्ग, संतोष कुमार,कुलदीप कुमार, नरेश यादव, ब्रजेश यादव, श्यामबाबू, रवी यादव, कौशलेन्द्र प्रताप सिंह, लवकुश यादव, सुनील कुमार, भंवरपाल सिंह, आलोक कुमार, सतीश कुमार, विपिन कुमार आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें