ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादआदेश को ठेंगा, ठिठुरते हुए स्कूलों में पहुंचे बच्चे

आदेश को ठेंगा, ठिठुरते हुए स्कूलों में पहुंचे बच्चे

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी के निर्देश पर सर्दी एवं कोहरे के कारण कक्षा एक से आठ तक बच्चों का बीएसए ने पांच जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। इसके बाद भी सोमवार को कई स्कूलों ने बच्चों का अवकाश घोषित...

आदेश को ठेंगा, ठिठुरते हुए स्कूलों में पहुंचे बच्चे
हिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादMon, 01 Jan 2018 07:26 PM
ऐप पर पढ़ें

जिलाधिकारी के निर्देश पर सर्दी एवं कोहरे के कारण कक्षा एक से आठ तक बच्चों का बीएसए ने पांच जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। इसके बाद भी सोमवार को कई स्कूलों ने बच्चों का अवकाश घोषित नहीं किया। जिसके कारण बच्चे ठिठुरते हुए स्कूल पहुंचे। कड़ाके की सर्दी एवं कोहरे के कारण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा सच्चिदानंद यादव ने कक्षा आठ तक के परिषदीय , मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई, माध्यमिक के सभी विद्यालयों के बच्चों का पांच जनवरी तक अवकाश घोषित किया जा चुका है। बीएसए ने अवकाश के दौरान बच्चों को बुलाने वाले स्कूलों को कार्यवाही की चेतावनी भी दी है। लेकिन मान्यता प्राप्त तमाम विद्यालयों ने बीएसए के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए सोमवार को स्कूल खोले। स्कूल बंद होने की सूचना स्कूल द्वारा न दिए जाने के कारण बच्चे स्कूल पहुंचे। तमाम अभिभावक खुद ही बच्चों को स्कूल छोड़ने पहुंचे। वहीं कई संचालकों ने बीएसए के आदेश के आधार पर स्कूल पांच जनवरी तक बंद कर दिए। लेकिन पूर्व सूचना न होने के कारण बच्चों को स्कूल से वापस लौटना पड़ा। आदेश का अनुपालन कराने के लिए अधिकारियों ने कोई चिंता नहीं की। जिसके कारण अभिभावकों को परेशान होना पड़ा। शहर के कुछ स्कूल संचालकों ने तो अभी तक समय परिवर्तन भी नहीं किया है। कुछ स्कूलों में अभी भी स्कूल खुलने का समय सुबह आठ बजे है। जिसके कारण कड़ाके की सर्दी में भी बच्चों को सुबह ही स्कूल पहुंचना पड़ता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें