ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादसमाजवाद के प्रेरणा स्त्रोत थे अग्रसेन

समाजवाद के प्रेरणा स्त्रोत थे अग्रसेन

फिरोजाबाद। गुरूवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान छोटे-छोटे स्कूली बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत...

समाजवाद के प्रेरणा स्त्रोत थे अग्रसेन
हिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादThu, 11 Oct 2018 11:42 PM
ऐप पर पढ़ें

महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव के सात दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला में गुरुवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान छोटे-छोटे स्कूली बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया। शुभारम्भ समाजसेवी, उद्योगपति देवीचरन अग्रवाल और युवा उद्योगपति विपुल बंसल ने महाराजा अग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन करके किया। कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण और कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया।नगर के पालीवाल हाल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों ने महाराजा अग्रसेन को समाजवाद का सबसे बडा प्रेरणास्त्रोत बताया। इसके बाद मंचीय कार्यक्रम के दौरान छोटे-छोटे बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया। इसी क्रम में सरस्वती शिशु मंदिर गौशाला के छात्र, छात्राओं ने काव्य नाटिका के माध्यम से एकलव्य की गुरू भक्ति भावना को सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया। इसी क्रम में अग्रकुल के प्रवर्तक महाराजा अग्रसैन के जीवन पर आधारित कई संस्मरण काव्य नाटिका के माध्यम से प्रस्तुत किए। संचालन मनोज गोयल पम्मी, अभिषेक मित्तल क्रांति द्वारा किया गया। इस मौके पर अतिथियों का पीत दुपट्टा एवं चंदन लगाकर सम्मान किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें