ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादमेयर ने पार्षदों संग जेड़ा झाल परियोजना का लिया जायजा

मेयर ने पार्षदों संग जेड़ा झाल परियोजना का लिया जायजा

फिरोजाबाद। महापौर नूतन राठौर ने शनिवार को पार्षदों संग जेड़ा झाल परियोजना को लेकर वृहद स्तर पर जायजा...

मेयर ने पार्षदों संग जेड़ा झाल परियोजना का लिया जायजा
हिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादSat, 04 Aug 2018 11:07 PM
ऐप पर पढ़ें

महापौर नूतन राठौर ने शनिवार को पार्षदों संग जेड़ा झाल परियोजना को लेकर वृहद स्तर पर जायजा लिया। उन्होंने झाल गोपालपुर, नंदपुर, सैलई स्थित यूनिटों को देखा। साथ ही पार्षदों ने भी जाना कि किस तरह से शहर में पानी सप्लाई होगा। मेयर ने कहा है कि शहर की जनता को तोहफा स्वरूप इस योजना का लाभ दो चार दिन में ही मिलने जा रहा है। पानी की भरपूर सप्लाई होगी।गंगाजल के सुहागनगरी में पदार्पण के बाद से शहर की जनता की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है, और होना भी चाहिए जब बेतहाशा पेयजल किल्लत से लोग जूझ रहे हों और इस स्थिति में भरपूर पानी मिलने जा रहा हो। शनिवार को महापौर नूतन राठौर जलकल अधिकारियों, पार्षदों संग झाल गोपालपुर पहुंचीं, उन्होंने नंदपुर के अलावा सैलई पर पहुंचकर भी परियोजना को लेकर जायजा लिया। महापौर ने कहा है कि शहर की जनता को गंगाजल मिलने को काउंटडाउन शुरू हो चुका है, आगामी दो चार दिन में पानी की सप्लाई शुरू हो जाएगी। पार्षद देशदीपक यादव, शाहिद अंसारी, हरिओम वर्मा, हाजी फीरोज, मीरा शर्मा, रेखा यादव, योगेश शंखवार, अब्दुल वहाब आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें