Notification Icon

हरियाली तीज को लेकर सुहाग नगरी का बाजार गुलजार

सुहाग नगरी के बाजार में सोमवार को हरियाली तीज की रौनक बिखरी रही। शहर के बाजार में हरियाली तीज को लेकर सुहागन महिलाओं ने जमकर खरीदारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादMon, 5 Aug 2024 06:15 PM
share Share

फिरोजाबाद। सुहाग नगरी के बाजार में सोमवार को हरियाली तीज की रौनक बिखरी रही। शहर के बाजार में हरियाली तीज को लेकर सुहागन महिलाओं ने जमकर खरीदारी की। ज्यादातर महिलाएं हरे रंग की कांच की चूड़ियां एवं हरी साड़ियां खरीदती नजर आई।

बताते चलें रविवार को व्यापारी संगठनों द्वारा किए बंद के आह्वान के चलते शहर में ज्यादातर बाजार बंद रहे थे। जिसकी वजह से हरियाली तीज को लेकर महिलाओं की खरीदारी नहीं हो सकी थी। सोमवार को शहर का बाजार नियत समय पर खुल गया। सुबह से ही बाजार में दुकानें सजने लगी। कारोबारी अपनी दुकानों को हरियाली तीज के लिए सजाने लगे। महिलाएं अपना घरेलू काम-काज नेता खत्म कर खरीदारी करने के लिए निकल पड़ी।

बाजार में महिलाओं का रुख सौंदर्य प्रसाधन की दुकानों की तरफ हो गया। हरियाली तीज के दिन सजने संवरने समझने के लिए सौंदर्य प्रसाधन सामग्री की खरीदारी की। महिलाओं ने कपड़े की दुकानों पर पहुंच कर साड़ियां खरीदीं। महिलाओं ने हरियाली तीज के दिन पहनने के लिए हरे रंग की साड़ियों की खरीदारी की। वहीं चूड़ी बाजार में महिलाएं साड़ी के मैचिंग के हिसाब से रंग-बिरंगी चूड़ी मिलान करते हुए दिखाई दीं।

गली बोहरान में दुकानों पर दिनभर चूड़ियों की खनक गूंजती रही। वही कपड़ा की दुकानों पर हरी साड़ियों की बिक्री जमकर हुई। देर शाम तक नगर का बाजार हरियाली तीज को लेकर ग्राहकों से गुलजार होता रहा। वहीं हरियाली तीज को लेकर बिक्री अच्छी होने से दुकानदारों की चेहरे खिल उठे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें