ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादसवर्णों को सरकार नहीं दे रहीं तवज्जो

सवर्णों को सरकार नहीं दे रहीं तवज्जो

टूंडला। मंगलवार को भारतीय सवर्ण संगठन की बैठक एटा रोड पर हुई।

सवर्णों को सरकार नहीं दे रहीं तवज्जो
हिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादTue, 17 Jul 2018 11:42 PM
ऐप पर पढ़ें

मंगलवार को भारतीय सवर्ण संगठन की बैठक एटा रोड पर हुई। बैठक में सवर्ण समाज के युवाओं की नौकरी में अनदेखी करने का विरोध किया। प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर उपाध्याय ने कहा कि अब तक कोई भी सरकार रही हो सवर्ण समाज के युवाओं की अनदेखी की जाती रही है। सवर्ण के युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही। अच्छे नंबर होने के बाद भी उन्हें मायूसी का सामना करना पड़ रहा है। आरक्षण ने सवर्ण समाज के युवाओं को बेरोजगार बनाने का काम किया है। सवर्णों की कोई भी सुनने वाला नहीं है। समाज के लोग लंबे समय से सवर्ण आयोग के गठन की मांग करते आ रहे हैं लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। शीलेन्द्र प्रताप सिंह चौहान ने कहा कि सवर्ण आज अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है। योग्यता होने के बाद भी सवर्ण समाज के युवा नौकरी के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। 22 जुलाई सुबह 11 बजे से फीरोजाबाद के पालीवाल हाल में सवर्ण समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं, अधिवक्ताओं, चिकित्सकों और समाजसेवियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें