ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादचौथे दिन भी जारी रहा शिक्षकों का धरना

चौथे दिन भी जारी रहा शिक्षकों का धरना

राष्ट्रीय श्रमिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राइमरी विभाग के शिक्षकों का धरना चौथे दिन भी जारी रहा। धरना स्थल पर पहुंचे ठकुरई गुट एवं चेतनारायन गुट के शिक्षक नेताओं ने प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई की...

चौथे दिन भी जारी रहा शिक्षकों का धरना
हिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादTue, 26 Sep 2017 07:32 PM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रीय श्रमिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राइमरी विभाग के शिक्षकों का धरना चौथे दिन भी जारी रहा। धरना स्थल पर पहुंचे ठकुरई गुट एवं चेतनारायन गुट के शिक्षक नेताओं ने प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए शिक्षकों को पढ़ाने से रोकने को अनुचित बताया। राष्ट्रीय श्रमिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राइमरी विभाग के अनुमोदित शिक्षक प्रबंधक द्वारा शिक्षण कार्य करने से रोके जाने के विरोध में विगत चार दिनों से विद्यालय गेट पर धरना दे रहे हैं। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद भी डीआईओएस इस मामले में कार्रवाई करने के बजाए चुप्पी साधे हुए हैं। धरने पर बैठे शिक्षकों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दशहरा से पूर्व मांगे नहीं मानी गई तो भूख हड़ताल शुरू कर दी जाएगी। धरना स्थल पर माध्यमिक शिक्षक संघ चेतनारायन गुट के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा एवं ठकुरई गुट के जिला संयोजक आत्मप्रकाश उपाध्याय ने आंदोलित शिक्षकों की मांगों को जायज बताते हुए कहा कि डीआईओएस रितु गोयल की चुप्पी समझ से परे हैं। पूर्व में डीआईओएस द्वारा जारी आदेश का अनुपालन कराते हुए शिक्षकों को शिक्षण कार्य करने से न रोका जाए। वहीं विभागीय आदेश का अनुपालन न करने के मामले में प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई की जाए। धरना स्थल पर शिक्षकों के समर्थन में बाबूराम निशंक, चंद्रपाल राठौर, रामसेवक राठौर, रज्जनबाबू एडवाकेट, राजेश कुमार, दामोदर प्रसाद, राकेश अकेला, राजबहादुर राना, शारदा दुबे, रमेश चंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें