प्रधानों एवं अभिभावकों के सहयोग से संवरेगा शिक्षा का माहौल
परिषदीय स्कूलों में अभिभावकों एवं प्रधानों के सहयोग एवं समन्वय को बेहतर बनाने के लिए सोमवार को कार्य शाला का आयोजन किया गया। इसमें एसएमसी अध्यक्षों...

परिषदीय स्कूलों में अभिभावकों एवं प्रधानों के सहयोग एवं समन्वय को बेहतर बनाने के लिए सोमवार को कार्य शाला का आयोजन किया गया। इसमें एसएमसी अध्यक्षों के साथ ग्राम प्रधानों ने प्रतिभाग किया। कई मॉड्यूल के जरिए प्रशिक्षकों ने समझाया कि किस तरह से यह थोड़े से जागरूक होकर शिक्षा को बेहतर बनाने का कार्य कर सकते हैं।
कार्यशाला में मुख्य अतिथि शिकोहाबाद विधायक डॉ.मुकेश वर्मा ने कहा कि स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधर रहा है। शिक्षक उपस्थित रहते हैं तथा मनोयोग से कार्य कर रहे हैं। प्रधानों से कहा कि स्कूलों के परिवेश को सुंदर बनाने में सहयोग करें। बीएसए अंजलि अग्रवाल ने कहा कि बच्चे के विकास में शिक्षक के साथ सभी की महती भूमिका है। ग्राम प्रधान भी अपनी भूमिका समझें। एसएमसी को अभिभावकों को जागरूक करना चाहिए। मंच पर ग्राम पंचायतों के प्रधान भी उपस्थित थे। ब्लॉक प्रमुख फिरोजाबाद लक्ष्मीनरायन यादव ने शिक्षा के स्तर में सुधार पर जोर दिया। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ अध्यक्ष ओपी यादव अन्य मौजूद रहे। कार्यशाला में प्रमुख रूप से सर्वेश्वर दयालु, हेमलता सक्सैना, श्रद्धा श्रीवास्तव, बालदीप सिंह, चंद्रशेखर, शाहरूख, सूफिया का सहयोग रहा।
इन प्रधानों का किया सम्मान
लुहारी के ग्राम प्रधान अमरेश सिंह।
दौंकेली की ग्राम प्रधान मिथलेश देवी।
सिकहरा के ग्राम प्रधान होशियार सिंह।
