ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादविद्युत पोल लगवाने को लेकर दो पक्षों में विवाद

विद्युत पोल लगवाने को लेकर दो पक्षों में विवाद

टूंडला। पचोखरा क्षेत्र के गांव श्रीनगर में विद्युत पोल लगाने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ...

विद्युत पोल लगवाने को लेकर दो पक्षों में विवाद
हिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादMon, 09 Jul 2018 09:09 PM
ऐप पर पढ़ें

पचोखरा क्षेत्र के गांव श्रीनगर में विद्युत पोल लगाने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों ही पक्षों में जमकर तनाव पैदा हो गया। आखिर में विद्युत अधिकारियों को ही बैकफुट पर आना पड़ा। वे बिना पोल लगाए ही बैरंग लौट गए। अब अधिकारी तहसीलदार के साथ पोल लगाने के लिए पहुंचेंगे। थाना पचोखरा के गांव श्रीनगर निवासी नरायनी देवी पत्नी सुरेशचंद्र ने अपने नाम 15 हॉर्सपावर का निजी नलकूप कनैक्शन कराया था। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने लाइन बिछाने के लिए दो पोल खड़े कर दिए। इसी दौरान गांव की गीता देवी पत्नी छोटेलाल ने अपने खेत की मेड़ पर पोल लगाने का विरोध करते हुए काम बंद करवा दिया। पीड़िता ने मामले की शिकायत अधिकारियों से की, तो गीता देवी ने अपने परिजनों के साथ मिलकर विभाग द्वारा खड़े किए गए दोनों पोलों को तुड़वा दिया। इस मामले को लेकर दोनों पक्षों में तनाव उत्पन्न हो गया। मामले की शिकायत दोनों ही पक्षों ने पुलिस से भी की। सोमवार की शाम एमडी विद्युत विभाग एसके वर्मा के निर्देश पर अधिशासी अभियंता ग्रामीण मनोज कुमार, एसडीओ ग्रामीण राजवीर सिंह, तहसीलदार राजेश कुमार, अवर अभियंता प्रवीण कुमार मय पुलिस बल के मौके पर पहुंच गए और पोल लगवाने का कार्य शुरु कराया। जिसका दूसरे पक्ष ने विरोध शुरु कर दिया। पुलिस व अधिकारियों ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत करा दिया। कुछ समय बाद विवाद की स्थिति को देखते हुए विद्युत अधिकारी शुक्रवार को पोल लगवाने की बात कहते हुए चले गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें