ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादकृष्ण-बलराम के स्वरूपों ने किया गो-चारण

कृष्ण-बलराम के स्वरूपों ने किया गो-चारण

मथुरा। गोपाष्टमी पर लाखों भक्तों ने गो-सेवा की। उन्होंने घरों, मंदिरों, गोशालाओं में गायों को चारा एवं मीठा मिलाकर आटे के लोआ खिलाए। अनेक भक्तों ने...

कृष्ण-बलराम के स्वरूपों ने किया गो-चारण
हिन्दुस्तान टीम,मथुराMon, 23 Nov 2020 11:54 PM
ऐप पर पढ़ें

गोपाष्टमी पर लाखों भक्तों ने गो-सेवा की। उन्होंने घरों, मंदिरों, गोशालाओं में गायों को चारा एवं मीठा मिलाकर आटे के लोआ खिलाए। अनेक भक्तों ने गायों को पटुका पहनाकर, तिलककर, घंटारिया बांधकर सजाया संवारा और आरती उतारी। चतुर्वेद परिषद ने कृष्ण-बलदेव स्वरूपों के साथ गोचारण यात्रा निकाली।

रविवार को गो-पूजन का सिलसिला सुबह से ही आरंभ हो गया। हजारों भक्तों ने मथुरापुरी की परिक्रमा करते हुए भी गोपूजन किया। इससे पूर्व श्रीमाथुर चतुर्वेद परिषद ने प्रातः विश्राम घाट पर गो-चारण लीला का आयोजन किया। संरक्षक नवीन नागर, महामंत्री राकेश तिवारी द्वारा ठाकुर जी की आरती उतारकर लीला का शुभारंभ किया। शाम को पुराने बस स्टैंड के पास गोपाल आश्रम पर ठाकुर जी गोचारण के लिए गए और वहां एकत्रित चतुर्वेदी समाज के बंधुओं ने फूलन के बाजूबंद फूलन की माला, गऊ चराय घर आए नंदलाला का गायन किया। इस भावना के साथ ठाकुर जी गोचारण कर वापस आए। इस अवसर पर परिषद के मुख्य संरक्षक एवं अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पाठक, गिरधारी लाल पाठक,अध्यक्ष राकेश चतुर्वेदी, मनोज पाठक, संजय अल्पाइन, कमल चतुर्वेदी, संजीव चतुर्वेदी एडवोकेट, अमित पाठक, गोपाल चतुर्वेदी, अमित चतुर्वेदी, नीरज चतुर्वेदी आदि ने व्यवस्थाओं को संभाला। युवा समिति के द्वारकेश तिवारी,सौरभ चतुर्वेदी, गोपाल पाठक,मुकुंद लाल चतुर्वेदी बैंक वाले आदि मौजूद थे।

गायों का किया गया श्रंगार

मथुरा। श्रीमद् भागवत कथा आयोजन समिति के तत्वावधान में गोपाष्टमी पर्व के उपलक्ष्य में प्राचीन परंपरागत सामूहिक गो-पूजन श्रीजी बाबा आश्रम स्थित गोशाला में किया गया। इस दौरान सभी गायों को मेहंदी, ओढ़नी, वंदनी से श्रृंगारित कर उनका पूजन किया गया। इस दौरान संत राजा बाबा, समिति के अध्यक्ष पंडित शशांक पाठक, विनोद गौड़, संजय शर्मा पिपरोनिया, आशीष शर्मा, हर्षवर्धन शास्त्री, हरीशंकर शास्त्री, श्याम शर्मा आदि उपस्थित थे ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें