ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादमांग न मानने पर पार्षदों ने दी आंदोलन की चेतावनी

मांग न मानने पर पार्षदों ने दी आंदोलन की चेतावनी

फिरोजाबाद। मेयर के खिलाफ सपा पार्षदों ने एक बार फिर से मोर्चा खोल दिया है।

मांग न मानने पर पार्षदों ने दी आंदोलन की चेतावनी
हिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादThu, 13 Sep 2018 11:34 PM
ऐप पर पढ़ें

मेयर के खिलाफ सपा पार्षदों ने एक बार फिर से मोर्चा खोल दिया है। पार्षदों ने जनता की कमाई का दुरूपयोग समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं। गुरूवार को नेता विरोधी दल देशदीपक यादव के कार्यालय पर एक प्रेस वार्ता के दौरान सपा पार्षदों ने यह बात कही। देशदीपक ने आरोप लगाया कि नगर निगम की ग्रांट कटी होने के बाद भी वह जनता की कमाई को अपने सुविधा पर लुटा रही हैं। उन्होंने कहा कि महापौर 45 हजार रुपये प्रतिमाह गाड़ी का किराया नगर निगम से क्यूं ले रही हैं। इतना ही नहीं उन्होंने घर पर बनाए कार्यालय की साज-सज्जा पर सात लाख रुपये लुटा दिए। महापौर जनता से झूठी बोल रही हैं कि शहर की ग्रांट में कोई कटौती नही हुई। महापौर के दावे को उन्होंने पूरी तरह झूठा बताया। आगे उन्होंने कहा कि सदन में जिन प्रस्तावों को पार्षद बहुमत से पास करते थे उन प्रस्तावों पर भी निगम प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होती। बोर्ड का गठन हुए नौ माह हो गये लेकिन अभी तक कोई कार्य शुरू नहीं कराए हैं। सड़कों पर गड्ढों की भरमार हो गयी है। उन्होंने आरोप लगाया कि 12 करोड़ रुपये के प्रस्ताव पारित होने के दो माह बाद भी टेंडर नहीं निकाले हैं। उन्होंने मेयर पर आरोप लगाया कि वह धन के लालच में पुराने आपरेटरों को हटाने का काम कर रही हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें