ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादवैन की टक्कर से घर के बाहर खेल रहे बालक की मौत

वैन की टक्कर से घर के बाहर खेल रहे बालक की मौत

थाना सिरसागंज क्षेत्र में वैन की टक्कर से बालक की मौत हो गई। वह घर के बाहर खेल रहा था। पुलिस ने बालक के शव का पोस्टमार्टम कराया...

वैन की टक्कर से घर के बाहर खेल रहे बालक की मौत
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादMon, 01 Feb 2021 05:21 PM
ऐप पर पढ़ें

थाना सिरसागंज क्षेत्र में वैन की टक्कर से बालक की मौत हो गई। वह घर के बाहर खेल रहा था। पुलिस ने बालक के शव का पोस्टमार्टम कराया है।

पुरा निवासी अक्षय 7 वर्ष पुत्र सोनपाल घर के बाहर खेल रहा था। उसी दौरान तेज गति से आती वैन ने बालक को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। हादसे के बाद कुछ लोग एकत्रित हो गए। उसके परिजन भी बाहर आ गए। बालक की हालत देखकर लोग घबरा गए। परिजनों से उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए। चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। बालक की मौत का पता चलते ही परिजन रोने लगे। उसने कानूनी प्रक्रिया पूरी कर बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। बालक की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया। माता-पिता का रोते-रोते बुरा हाल हो गया।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े
अगला लेख पढ़ें