ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादबगैर स्थलीय जांच रिपोर्ट लगा रहे हैं तहसील कर्मचारी

बगैर स्थलीय जांच रिपोर्ट लगा रहे हैं तहसील कर्मचारी

ऑल इंडिया धनगर महासंघ ने अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र की मांग को लेकर विधायक को ज्ञापन सौंपा। इसमें तहसील कर्मियों की शिकायत करते हुए कहा कि स्थलीय...

बगैर स्थलीय जांच रिपोर्ट लगा रहे हैं तहसील कर्मचारी
हिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादSun, 24 Oct 2021 08:10 PM
ऐप पर पढ़ें

ऑल इंडिया धनगर महासंघ ने अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र की मांग को लेकर विधायक को ज्ञापन सौंपा। इसमें तहसील कर्मियों की शिकायत करते हुए कहा कि स्थलीय जांच किए बगैर गलत रिपोर्ट लगाकर धनगरों को हक से वंचित किया जा रहा है।

विधायक असीजा से मिले प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। इसमें धनगर समाज को अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र देने की मांग रखते हुए कहा कि धनगर एवं नीखर उपजाति के बीच रोटी-बेटी एवं हुक्का-पानी के आधार पर स्थलीय सत्यापन कर प्रमाण पत्र जारी करने के आदेश हैं, लेकिन जिले में आवेदकों की स्थलीय जांच नहीं की जाती है। बगैर पूछताछ गलत रिपोर्ट लगा आख्या भेज देते हैं। इससे धनगर संवैधानिक अधिकार से वंचित हो रहे हैं। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि धनगर समाज उसी दल का साथ देगा, जो प्रमाण पत्र जारी कराएगा। विधायक ने इस संबंध में जल्द समस्या निस्तारण का आश्वासन दिया। ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष फौरन सिंह धनगर, राम बाबू धनगर, ब्रजेश कुमार धनगर, केपी सिंह धनगर, कैलाश चंद्र धनगर, दिनेश चंद्र धनगर, राहुल धनगर, मौसम धनगर, चंद्रवीर धनगर, श्रीनिवास धनगर, ओमबाबू धनगर, केशव धनगर आदि प्रमुख हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें