Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsTeenager Assaulted While Picking Jamun in Jasrana Mother Attacked During Complaint

बेटी के साथ मारपीट, शिकायत पर मां को पीटा

Firozabad News - जसराना क्षेत्र के एक गांव में जामुन तोड़ने गई किशोरी के साथ युवकों ने मारपीट की। किशोरी की मां जब आरोपियों के घर शिकायत करने गईं, तो उनके साथ भी मारपीट की गई। गुड्डी देवी ने बताया कि उनकी बेटी गुड्डी...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSun, 27 July 2025 05:45 PM
share Share
Follow Us on
बेटी के साथ मारपीट, शिकायत पर मां को पीटा

थाना जसराना क्षेत्र के एक गांव में खेत पर जामुन तोड़ने गई किशोरी के साथ में कुछ युवकों ने मारपीट कर उसे लाठी-डंडों से पीटा। किशोरी द्वारा घर पर शिकायत करने मां आरोपियों के घर गई तो किशोरी की मां के साथ भी मारपीट की। गांव कौरारा बुजुर्ग निवासी गुड्डी देवी ने कहा है कि शुक्रवार को उसकी बेटी गुड्डी सुबह साढ़े दस बजे खेत के निकट जामुन के पेड़ से जामुन खाने गई थी। इस दौरान गांव के मुकेश, रामभरोसे एवं नितिन यहां पर आए तथा उसकी बेटी जूली के साथ गाली गलौज करने लगे। बेटी के विरोध करने पर लाठी-डंडों से पीटा।

बेटी ने जब घर आकर पूरी घटना की जानकारीदी तो गुड्डी देवी इस पूरे मामले की शिकायत करने मुकेश के घर पर गई।