ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादखाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी कर लिया तेल का नमूना

खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी कर लिया तेल का नमूना

फिरोजावाद। खाद्य विभाग की टीम ने सिरसागंज में छापा मारकर सरसों के तेल का सेंपल...

खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी कर लिया तेल का नमूना
हिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादTue, 23 Oct 2018 07:28 PM
ऐप पर पढ़ें

खाद्य विभाग की टीम ने सिरसागंज में छापा मारकर सरसों के तेल का सेंपल लिया। पुलिस बल के साथ टीम द्वारा की गई छापेमारी से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। टीम ने मौके पर ही 350 किलोग्राम तेल सीज कर दिया।

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी बीएस कुशवाह की अगुवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश शर्मा एवं ओमप्रकाश सिंह ने शिकायतों के आधार पर सिरसागंज में छापेमारी की। खाद्य विभाग की टीम अपने साथ पुलिस बल भी लेकर गया था। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी की अगुवाई में की गई कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। खाद्य विभाग की टीम ने सिरसागंज स्थित गोल्डन जेन के शोरूम व गोदाम पर छापेमारी की।

टीम में शामिल खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने सबसे पहले दुकान पर पहुंचकर खुला सरसों का तेल चेक किया। टीम के सदस्यों ने उसके बाद गोदाम पर भी जांच की। गोदाम में आठ ड्रम खाली रखे होने को लेकर भी पूछताछ की। शंका होने पर टीम ने तेल का नमूना लेने के साथ ही 350 किलोग्राम तेल सीज कर दिया। अचानक हुई कार्रवाई से आसपास के दुकानदारों में भी हड़कंप मच गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें