खोज-खोज कर परेशान, नहीं मिल रहे स्थानांतरण के लिए साथी
Firozabad News - फिरोजाबाद में शिक्षकों ने अवकाशों के दौरान पारस्परिक स्थानांतरण के लिए साथियों की खोज शुरू कर दी है। इसके लिए वे सोशल मीडिया और वाट्सएप ग्रुपों का सहारा ले रहे हैं। कई शिक्षक फिरोजाबाद आने के लिए अन्य...

फिरोजाबाद। अवकाशों में ही पारस्परिक स्थानांतरण की चर्चाएं तेज होने के बाद पारस्परिक स्थानांतरण के लिए शिक्षकों ने साथियों की खोज शुरू कर दी है। इसके लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है। वाट्सएप ग्रुपों पर भी संदेश तेजी से प्रसारित हो रहे हैं। जिले के अंदर ब्लॉक परिवर्तन के लिए शिक्षक साथी की खोज कर रहे हैं तो अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के लिए भी साथी की खोज की जा रही है। हालांकि कुछ ब्लॉक शिक्षकों के लिए बड़ी परेशानी का सबब बन रहे हैं, इन ब्लॉक में आने के लिए कोई शिक्षक तैयार नहीं है।
शाहजहांपुर के खुटार ब्लॉक में तैनात एक शिक्षक फिरोजाबाद आना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने फिरोजाबाद ही नहीं, बल्कि आगरा, मैनपुरी, मथुरा एवं इटावा जिले में भी शिक्षकों के वाट्सएप ग्रुप पर मैसेज भिजवाना शुरू कर दिया है। शिक्षक का प्रयास है कि अगर फिरोजाबाद जिला नहीं मिले तो आगरा या मैनपुरी मिल जाए, ताकि हर रोज अप डाउन ही कर सकें।
इसके साथ में वह मथुरा एवं इटावा भी जाने के लिए तैयार हैं। वहीं जसराना में तैनात एक शिक्षक पारस्परिक स्थानांतरण के लिए खैरगढ़, नारखी के साथ फिरोजाबाद एवं टूंडला ब्लॉक में साथी की खोज कर रहे हैं, ताकि वह यहां पर तैनाती पा सकें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।