ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादएसआरके प्रकरण में कार्रवाई के विरोध में गरजे शिक्षक

एसआरके प्रकरण में कार्रवाई के विरोध में गरजे शिक्षक

फिरोजाबाद। एसआरके इंटर कालेज में एबीवीपी पदाधिकारियों एवं टीचरों के बीच हुए विवाद एवं मारपीट के मामले में तीन शिक्षकों को जेल भेजे जाने को लेकर शिक्षक संगठनों में उबाल...

एसआरके प्रकरण में कार्रवाई के विरोध में गरजे शिक्षक
हिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादTue, 24 Jul 2018 11:44 PM
ऐप पर पढ़ें

एसआरके इंटर कालेज में एबीवीपी पदाधिकारियों एवं टीचरों के बीच हुए विवाद एवं मारपीट के मामले में तीन शिक्षकों को जेल भेजे जाने को लेकर शिक्षक संगठनों में उबाल है। मंगलवार को माध्यमिक शिक्षक संघ चेतनारायण गुट के पदाधिकारियों ने डीआईओएस दफ्तर पर धरना प्रदर्शन कर आरोपी छात्रों को गिरफ्तार कर शिक्षकों को न्याय दिलाने की मांग उठायी। माध्यमिक शिक्षक संघ के अनिल शर्मा ने कहा कि शिक्षकों के साथ दबाव में पुलिस ने नाइंसाफी की है। शिक्षक संघ शिक्षकों को अपमानित करने की किसी कोशिश को बर्दाश्त नहीं करेगा। शिक्षक नेता ओमप्रकाश जादौन ने आरोप लगाया कि एसआरके इंटर कालेज में एबीवीपी के छात्रों ने शिक्षकों के साथ मारपीट की थी। लेकिन सत्ता के दबाव में पुलिस ने शिक्षकों को ही झूठी एफआईआर के आधार पर जेल भेज दिया । पुलिस की यह कार्यवाही शिक्षकों के साथ घोर अन्याय है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी एवं एसएसपी तत्काल इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए शिक्षकों के खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करायें और शिक्षकों के साथ मारपीट करने वाले छात्रों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें