दिल्ली पब्लिक स्कूल में नए वर्ष का आगाज छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करके नया वर्ष मनाया। विद्यालय के संपूर्ण कार्यक्रम को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों रुपों में प्रस्तुत किया। आनलाइन कार्यक्रम में सर्वप्रथम शताक्षी बंसल के द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत किया।
स्वागत गीत पर शिवांगी चंदेल ने नृत्य किया। छात्रों ने नए वर्ष पर कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छात्रा प्राची यादव, अदिती सिंह ने नृत्य, काव्यपाठ में अनुष्का गुप्ता, राघव, हर्षित, अमिषी तथा भाषण में प्रभात, माधवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्रों की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। ऑफलाइन छात्रों के द्वारा विद्यालय में विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया। इसमें क्रिकेट, फुटबॉल, बॉलीबॉल, टेनिस, सेकरेस, पासिंग बाल खेल का आयोजन किया। विजेता टीम के प्रतिभागियों को विद्यालय के प्रबन्धक डा.सुकेश यादव, निदेशिका डा.गीता यादव, प्रधानाचार्य सोनिका कौशिक ने प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। शिक्षकों द्वारा खेल समारोह में प्रतिभाग किया। इस दौरान धर्मेंद्र यादव, सुखदेव पटेल, आसिफ, सुमित, वकार, कुश, हरीश, मनीष, विवेक, सत्यप्रकाश पांडेय, धर्मेश, संजीव मंडल, अनुभव, ज्योति, अंजू, सीमा, शिखा, प्रगति, एकता, रुना, अनीता, जूली, दीपशिखा, आकांक्षा, अम्बिका, मंतशा मौजूद थे। विद्यालय प्रबंधक ने कहा कि कोरोना ने छात्रों की पढ़ाई को काफी प्रभावित किया है। 2021 में छात्रों को कुछ नया करने का अवसर मिलेगा। कोरोना से देश को मुक्ति मिलेगी।