ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादसरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों ने मारी बाजी

सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों ने मारी बाजी

शिकोहाबाद। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से संबद्ध विद्या मंदिरों की प्रांतीय संस्कृति प्रश्न मंच एवं गीत, कला, भाषण प्रतियोगिताएं...

सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों ने मारी बाजी
हिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादSat, 27 Oct 2018 08:24 PM
ऐप पर पढ़ें

विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से संबद्ध विद्या मंदिरों की प्रांतीय संस्कृति प्रश्न मंच एवं गीत, कला, भाषण प्रतियोगिताएं संपन्न हुईं। इसमें सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के तरुण वर्ग के छात्रों ने प्रदेश स्तरीय संस्कृति प्रश्नमंच प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन कर दिया।

संस्कृति प्रश्न मंच तरुण वर्ग के छात्र नितिन कुमार, अंकित कुमार, शिवम कुमार, कक्षा एकादश के छात्रों ने तरुण वर्ग की संस्कृति प्रश्न मंच प्रतियोगिता में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजयी छात्र 29, 30 नवंबर को होने वाली क्षेत्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं। प्रतियोगिता मंगूपुरा (मुरादाबाद) में होगी। बाल वर्ग की प्रश्न मंच प्रतियोगिता में उदित प्रतापत, शिवप्रताप, ऋषिराज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। किशोर वर्ग के छात्र हर्ष शर्मा, मोहित यादव, हिमांशु प्रताप ने प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया।

हर्ष बघेल कक्षा अष्टम ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत कर गीत प्रतियोगिता में प्रदेश में दूसरा स्थान पाया। उक्त छात्रों के अतिरिक्त अंत्याक्षरी के प्रतियोगी आदित्य सिंह, हरिओम, दयानिधि ने भी उत्ष्ट प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर प्रतियोगिता प्रमुख माता प्रसाद, हरिश्चंद्र आचार्य एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य नारायण सिंह वर्मा, प्रबंध समिति पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें