ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादऊर्जा संरक्षण में योगदान देने पर मिलेगा राज्य स्तरीय अवार्ड

ऊर्जा संरक्षण में योगदान देने पर मिलेगा राज्य स्तरीय अवार्ड

फिरोजाबाद। ऊर्जा के संरक्षण में विशिष्ट योगदान देने वाले राज्य स्तरीय अवार्ड से विभूषित किए...

ऊर्जा संरक्षण में योगदान देने पर मिलेगा राज्य स्तरीय अवार्ड
हिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादTue, 16 Oct 2018 07:14 PM
ऐप पर पढ़ें

ऊर्जा के संरक्षण में विशिष्ट योगदान देने वाले राज्य स्तरीय अवार्ड से विभूषित किए जाएंगे। विविध माध्यम से ऊर्जा की बचत करने वाला कोई भी व्यक्ति या संस्था अवार्ड के हासिल कर सकेगा। शासन द्वारा ऊर्जा संरक्षण करने वाले लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए उप्र राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार 2018 शुरू किया गया है। अवार्ड के लिए पात्रों के चयन का जिम्मा प्रदेश के सौर ऊर्जा विभाग (नेडा) को सौंपा है। जिन व्यक्तियों व संस्थाओं ने वर्ष 2016-17 के सापेक्ष वर्ष 2017-18 में ऊर्जा की बचत के लिए उल्लेखनीय प्रयास किए हैं, उन्हें राज्य स्तरीय अवार्ड के लिए पात्र माना जाएगा। चयनित आवेदकों को राज्य स्तर पर आयोजित समारोह में अवार्ड प्रदान किया जाएगा। डीएम नेहा शर्मा ने उपायुक्त उद्योग, मुख्य प्रबंधक लीड बैंक, सचिव फिरोजाबाद-शिकोहाबाद विकास प्राधिकरण, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को ऊर्जा संरक्षण अवार्ड के लिए पात्र व्यक्तियों व संस्थाओं के आवेदन फार्म भरवाने के निर्देश दिए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें