ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादसीएमओ कार्यालय में हुई कर्मचारियों की स्क्रीनिंग

सीएमओ कार्यालय में हुई कर्मचारियों की स्क्रीनिंग

सीएमओ कार्यालय में कोरोना को लेकर बेहद सतर्कता बरतनी शुरू हो गई है। एक कर्मचारी की मौत तथा दूसरे के संक्रमित मिलने से विभाग गंभीर हो गया है। सोमवार को सुबह होते ही सभी कर्मचारियों का पहले थर्मल...

सीएमओ कार्यालय में हुई कर्मचारियों की स्क्रीनिंग
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादTue, 26 May 2020 05:56 PM
ऐप पर पढ़ें

सीएमओ कार्यालय में कोरोना को लेकर बेहद सतर्कता बरतनी शुरू हो गई है। एक कर्मचारी की मौत तथा दूसरे के संक्रमित मिलने से विभाग गंभीर हो गया है। सोमवार को सुबह होते ही सभी कर्मचारियों का पहले थर्मल स्क्रीनिंग किया गया। इसके अलावा पूरे कार्यालय को सेनेटाइज किया।

कार्यालय खुलते ही स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा पूरे कार्यालय को स्प्रे मशीन से सेनेटाइज किया। इसके पश्चात सभी कर्मचारियों के अलावा क्रमबद्ध तरीके से जांच की प्रक्रिया प्रारंभ की गई। जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह द्वारा इस संदर्भ में स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि एक कार्यालय में सभी कर्मचारियों अथवा अधिकारियों की रोजाना थर्मल स्क्रीनिंग कराई जाए। यदि किसी कर्मचारी को कोई दिक्कत है तो तत्काल ही उसका उपचार प्रारंभ किया जाए। कार्यालय को सेनेटाइज करने के लिए नगर निगम के अलावा विभाग की एक टीम को तैनात किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें