ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादजसराना में भव्यता से निकली श्रीराम की बारात

जसराना में भव्यता से निकली श्रीराम की बारात

कस्बे में रामलीला महोत्सव के तहत रामबारात धूमधाम से निकली। इसमें तीन दर्जन झांकियां एवं बैंड बाजों की धुनों पर नृत्य करते कलाकार व युवा आकर्षण का केंद्र रहे। लोगों द्वारा जगह-जगह राम बारात की आरती...

जसराना में भव्यता से निकली श्रीराम की बारात
हिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादThu, 03 Oct 2019 06:37 PM
ऐप पर पढ़ें

कस्बे में रामलीला महोत्सव के तहत रामबारात धूमधाम से निकली। इसमें तीन दर्जन झांकियां एवं बैंड बाजों की धुनों पर नृत्य करते कलाकार व युवा आकर्षण का केंद्र रहे। लोगों द्वारा जगह-जगह राम बारात की आरती उतारकर व पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया गया।

बारात का शुभारंभ जसराना के विधायक प्रतिनिधि गिरीश लोधी ने किया। उन्होंने कहा कि राम का चरित्र प्रेरणादायक है। उनसे हमें मर्यादा की शिक्षा मिलती है। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष अवनीश गुप्ता के साथ दिनेश लोधी और इंजीनियर राजीव लोधी व सचिन यादव ने श्रीराम की आरती उतारकर बारात का स्वागत किया। कस्बा में श्रीराम की बारात को निकाला गया। बारात को देखने के लिए कस्बा एवं ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं में भगवान राम के साथ लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न की नयनाभिराम छवि के दर्शन करने को उत्सुकता थी।

बारात मार्ग को देखने के लिए छतों पर महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। तीन दर्जन झांकियों के साथ रामलीला मैदान से शुरू हुई राम बारात प्रमुख मार्गों से होते हुए फरिहा रोड पर बनाई गई जनकपुरी में जाकर संपन्न हुई। जहां राजा जनक व जनकपुरवासियों ने भगवान राम के साथ उनकी बरात का आदर सत्कार किया। शिव पार्वती नृत्य के साथ राधाष्ण नृत्य व काली भैरव नृत्य लोगों का आकर्षण का केंद्र रहे। बारात के संपन्न होने पर कमेटी अध्यक्ष अमित गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान जसराना एसडीएम कुमार चंद के साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी ओपी सिंह एवं एसओ गिरीश चंद्र गौतम, दिनेश लोधी, शिवम पचौरी, पूर्व चेयरमैन राघवेंद्र सिंह नागर, राकेश लोधी, डा़ उम्मेद सिंह राजपूत, संजीव गुप्ता, केपी सिंह यादव, केके सिंह चौहान, प्रवीन पंवार, नीलेश गुप्ता, मुकेश गुप्ता, अशोक बघेल, अमित मोहन, प्रमोद शिवहरे, नवीन शिवहरे, दीपक बैजल, अशोक गुप्ता, राजेश गुप्ता, गौरव हिन्दू, सत्यम गुप्ता, रिद्धी सिसौदिया, विकास गुप्ता, मन्नू सैनी, पवन चौहान का विशेष सहयोग रहा।

मुस्लिम समाज के लोगों ने किया स्वागत

जसराना। जसराना में जैसे ही श्रीराम की बारात को निकाला गया। वैसे ही रास्ते में सब्जी मंडी पर हिन्दू समाज के साथ मुस्लिम समाज के लोंगो ने राम बारात का स्वागत किया। रामस्वरूप को मिष्ठान व जल का सेवन कराया व आरती उतारी। इसके साथ ही जगह-जगह कमेटी के अध्यक्ष को रामदरबार की प्रतिमा भेंट कर स्वागत सत्कार किया। इस दौरान पप्पन रंगरेज, बसीम राईन, सादाव, आलम, अजीम रंगरेज, हसीन कुरैशी, समीर कुरैशी, छोटे, फजरूल रहमान, सादिक, अब्दुल खालिद मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें