ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादरिफाइनरी में आयोजित हुआ फ्लॉवर शो

रिफाइनरी में आयोजित हुआ फ्लॉवर शो

मथुरा रिफाइनरी द्वारा 36 वां फ्लॉवर शो आयोजित किया। इस दौरान कई प्रकार के मनमोहक फूल विशेष साज-सज्जा के साथ प्रदर्शित किए गए, जिसने सभी का मन मोह...

रिफाइनरी में आयोजित हुआ फ्लॉवर शो
हिन्दुस्तान टीम,मथुराMon, 21 Feb 2022 06:20 PM
ऐप पर पढ़ें

मथुरा रिफाइनरी द्वारा 36 वां फ्लॉवर शो आयोजित किया। इस दौरान कई प्रकार के मनमोहक फूल विशेष साज-सज्जा के साथ प्रदर्शित किए गए, जिसने सभी का मन मोह लिया।

दो दिवसीय फ्लावर शो का उद्घाटन रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक आशिस कुमार माइति ने किया। इस दौरान देबजित गोगोई, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (तकनीकी व तकनीकी सेवाए), पीटी सोलंकी, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), अजय कैला, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाए व एच एस ई), पीके सिन्हा, मुख्यमहाप्रबंधक (तकनीकी), इंडियनऑयल मथुरा रिफाइनरी कर्मचारी संघ व इंडियनऑयल ऑफिसर एसोसिएशन के पदाधिकारी, वृंदा क्लब की सदस्य व भारी संख्या में रिफाइनरी टाउनशिप के निवासी उपस्थित थे।

फ्लॉवर शो की सराहना करते हुए रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक ने कहा कि रिफाइनरी में सन 1986 से लगातार फ्लावर शो आयोजित किया जा रहा है, जो हम सभी रिफाइनरी कर्मियों के पर्यावरण के प्रति सम्मान और स्नेह को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि फूल हम सभी को जीवन की शिक्षा देते हैं कि हमारा जीवन सदैव दूसरों के लिए सुंदरता और महक फैलाने का माध्यम होना चाहिए। रिफाइनरी नगर की नगर वाटिका में आयोजित इस फ्लॉवर शो के दौरान 5000 गमले, 8000 फ्लॉवरिंग प्लांट्स, 240 डेकोरेटिव प्लांट्स और 500 किलो के कट फ्लावर का उपयोग किया। फूलों से सजी हाइड्रोजन कार, तितली, ब्रिज और सेल्फी झरोखा लोगों के विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। फ्लॉवर शो के दौरान टाउनशिप के निवासियों ने 24 कैटेगरी में आयोजित प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लिया और इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें