आधार कार्ड बनवाने के लिए इन दिनों एक कैंप लगाया है। इसमें रोजाना भीड़ उमड़ रही है। एक ओर लोगों को राहत मिल रही है तो दूसरी ओर कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग टूटने से संक्रमण की चेन और बढ़ेगी।
सोमवार को आशीर्वाद पैलेस में तीसरे दिन भीड़ ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया। इतना ही नहीं तमाम महिला-पुरुष मास्क भी लगाकर नहीं आ रहे। असुविधा से बचने के लिए टोकन सिस्टम लागू किया है ताकि हंगामा नहीं हो। प्रति मशीन 50-60 टोकन सुबह ही बांट दिए जाते हैं। बढ़ती भीड़ को परेशानी से बचाने को चार मशीनों को लगवाया गया है।
आधार कार्ड नए बनाने के साथ ही पुराने आधार कार्ड में संशोधन कराने, नाम बदलवाने, मोबाइल नंबर बदलवाने का काम चल रहा है। सोमवार को राजकुमार, धर्मवीर अरोरा, अर्चित गुप्ता, नितिन वर्मा, संजय शंखवार, मनीष जैन, दिशा फाउंडेशन से प्रभात श्रीवास्तव, भाजपा के राजेंद्र बौहरे, सुनील शर्मा, अश्वनी भारद्वाज, आनन्द अग्रवाल, अमित गुप्ता, विकास पालीवाल, अमित विद्यार्थी आदि मौजूद रहे।