ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादचाइल्डलाइन और एएचटीयू ने रुकवाया दो नाबालिगों का विवाह

चाइल्डलाइन और एएचटीयू ने रुकवाया दो नाबालिगों का विवाह

मथुरा। एएचटीयू और चाइल्ड लाइन ने दो नाबालिग बालिकाओं का बाल विवाह रुकवा दिया। यह घटना सोमवार को तब सामने आई जब चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर...

चाइल्डलाइन और एएचटीयू ने रुकवाया दो नाबालिगों का विवाह
हिन्दुस्तान टीम,मथुराTue, 25 May 2021 06:51 PM
ऐप पर पढ़ें

एएचटीयू और चाइल्ड लाइन ने दो नाबालिग बालिकाओं का बाल विवाह रुकवा दिया।

यह घटना सोमवार को तब सामने आई जब चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर सूचना प्राप्त हुई की थाना हाईवे क्षेत्र में दो नाबालिग बालिकाओं का बाल विवाह कराया जा रहा है। सूचना पाकर चाइल्ड लाइन और एएचटीयू टीम थाना हाइवे के सहयोग से मौके पर पहुंची और बालिकाओं का बाल विवाह रुकवा दिया। नरेन्द्र परिहार कोऑर्डिनेटर चाइल्ड लाइन ने बताया कि चाइल्ड लाइन और एएचटीयू ने देर रात बाल विवाह रुकवा दिया। इसके बाद परिजनों को लड़कियों के बालिग होने पर विवाह करने की हिदायत दी। मंगलवार को दोनो बालिकाओं को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया तथा समिति द्वारा इस मामले में दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। रविवार को भी थाना गोविन्द नगर क्षेत्र में दो नाबालिग बालिकाओं के बाल विवाह की सूचना थी। किन्तु जब टीम मौके पर पहुंची तो बालिका और उसके परिजन फरार हो गए थे। बाल कल्याण समिति की सदस्या स्नेहलता चतुर्वेदी ने बताया कि बालिकाओं के माता-पिता को समझा दिया गया है कि वह उनके बालिग होने पर ही विवाह करें। बालिकाओ के पुर्नवासन एवं फॉलोअप के लिए जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित कर दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें