Severe Cold Hits Firozabad Residents Struggle with Intense Winter Weather बर्फीली हवाओं से दिन भर कांपती रही कांच नगरी, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsSevere Cold Hits Firozabad Residents Struggle with Intense Winter Weather

बर्फीली हवाओं से दिन भर कांपती रही कांच नगरी

Firozabad News - फिरोजाबाद में कड़ाके की सर्दी से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। बर्फीली हवाओं के कारण बच्चे और बुजुर्ग खासा परेशान हैं। स्कूल जाते समय बच्चे कांपते हैं, जबकि बुजुर्ग लोग बिस्तर से बाहर नहीं निकल पा रहे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादTue, 31 Dec 2024 12:22 AM
share Share
Follow Us on
बर्फीली हवाओं से दिन भर कांपती रही कांच नगरी

फिरोजाबाद। कांच नगरी में सर्दी का सितम लगातार बढ़ता जा रहा है। बर्फीली हवाओं से जनमानस कांप उठा है। सर्दी की वजह से लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। वहीं दूसरी बच्चों और बुजुर्गों की मुश्किलें बढ़ चली हैं। पूरा सप्ताह बीतने जा रहा है लेकिन लोगों को राहत नहीं मिल पा रही। सोमवार को सुबह से ही पछुआ हवाओं ने वातावरण में गलन बढ़ा दी। आसमान से बर्फीला शीत झड़ता रहा। जिसके चलते लोगों की दिन भर कंपकपी छूटती रही। कड़ाके की सर्दी के चलते बच्चों और बुजुर्गों की मुश्किलें और अधिक बढ़ गई।

सुबह स्कूली बच्चों को गलन भरी सर्दी के बीच कांपते हुए घरों से स्कूल के लिए निकलना पड़ गया। वहीं दूसरी ओर बुजुर्ग लोग बिस्तर से बाहर नहीं निकल पा रहे थे। इधर सर्दी से बचाव के लिए अनेक लोग जगह-जगह अलाव जला कर बैठ गए। आग से तपने पर उन्हें सर्दी से कुछ राहत मिल पा रही थी।

दिन भर वातावरण में गलन बढ़ी रही। साथ ही आसमान में बादल छाए रहे। जिसके चलते लोगों की दिनचर्या अस्त व्यस्त हो गई। कड़ाके की सर्दी के चलते कामकाजी लोगों को अनेक तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ गया।

इधर शाम होते ही वातावरण में गलन अधिक बढ़ गई। सर्दी बढ़ जाने पर इंसान ही नहीं पशु पक्षी भी परेशान हो उठे। शाम को सर्दी से राहत पाने के लिए अनेक लोग फिर से अलाव जला कर बैठ गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।