ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादमंगलवार को टूंडला में निकले सात संक्रमित

मंगलवार को टूंडला में निकले सात संक्रमित

नगर में मंगलवार को भी 7 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले। इसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। सभी को होम आइसोलेट कराया गया...

मंगलवार को टूंडला में निकले सात संक्रमित
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादTue, 27 Apr 2021 06:42 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर में मंगलवार को भी 7 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले। इसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। सभी को होम आइसोलेट कराया गया है।

नगर में कोरोना घटने का नाम नहीं ले रहा है शायद ही कोई दिन ऐसा जाता होगा जिस दिन कई संक्रमित न आ रहे हों। मंगलवार को भी नगर के शिवनगर, नईबस्ती, बल्देव रोड, कच्चा टूंडला आदि मोहल्लों से 7 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। जैसे ही इनकी जानकारी हुई वैसे ही सभी के घरों को सेनेटाइज कराया गया साथ ही सभी मरीजों को आइसोलेट कराया गया है। कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए लोगों में भारी भय का वातावरण कायम हो गया है। लोग एक दूसरे को छूने व बात करने से भी डर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सभी लोगों से कोरोना गाइड लाइन का पालन करने की अपील की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें