ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादसांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सात दिवसीय शिविर खत्म

सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सात दिवसीय शिविर खत्म

पालीवाल महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के संयुक्त रूप से चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर असुआ में आयोजित किया जा रहा था। इसका...

सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सात दिवसीय शिविर खत्म
हिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादSat, 27 Feb 2021 04:03 AM
ऐप पर पढ़ें

पालीवाल महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के संयुक्त रूप से चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर असुआ में आयोजित किया जा रहा था। इसका सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक राजवीर सिंह ने की जबकि मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान पहलाद सिंह रहे। समापन समारोह में सरस्वती वंदना और स्वागत गीत के साथ नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्रों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बाल विवाह, भ्रूण हत्या, पर्यावरण संरक्षण, नशा मुक्ति, साक्षरता, नारी सशक्तिकरण, संरक्षण आदि के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया। नुक्कड़ नाटक में कुछ पहलू ऐसे शामिल हुए जिसमें ग्रामवासी और दर्शकों के चेहरे पर भावुकता नजर आई।

कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ एमपी सिंह ने बताया कि हमने सात दिनों में छात्रों के साथ मिलकर गांव का डोर टू डोर सर्वे कराया, पर्यावरण संरक्षण तथा जल संरक्षण पर और व्यक्तित्व विकास पर अतिथि व्याख्यान कराए, श्रमदान, स्वच्छता अभियान आदि में सहभागिता की। समापन समारोह का संचालन करते हुए कार्यक्रम अधिकारी द्वितीय डॉ टी एस नकवी ने सभी बिंदुओं पर प्रकाश डाला।

समापन समारोह में जसपाल सिंह, रामपाल सिंह, प्रहलाद सिंह, राजवीर सिंह, राम प्रकाश गुप्ता, विकास पालीवाल, रामसिंह, रक्षपाल, पूनम यादव, नगमा बानो, निशा, प्रीति, अंशिका, रश्मि कुमारी, रसिका गुप्ता, सोबनम, रिचा राजोरिया, अंजलि, सहजी खान, प्रियांशी भटनागर, मुस्कान, खुशबू, रिया, उमा, मुस्कान द्वितीय, निशा सिंह, श्रेया, ईश्वर, सौरव, विकास, निलेश, आदित्य पांडे, संजय जाट, दुर्गेश आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें