खड़े ट्रक में लगी आग से फैली सनसनी
सिरसागंज क्षेत्र में हाईवे पर खड़े ट्रक में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। पता चलते ही दमकल मौके पर...

सिरसागंज क्षेत्र में हाईवे पर खड़े ट्रक में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। पता चलते ही दमकल मौके पर पहुंची। फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया।
सिरसागंज हाईवे पर गुरुवार की शाम को सड़क के किनारे खड़े ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक इटावा से आगरा जा रहा था। चालक मंजेश पुत्र सियाराम निवासी ग्राम भगारा छलेसर थाना एत्मादपुर अपने ट्रक को होटल के समीप खड़ा करके कैंटीन पर चाय पीने चला गया। उसी दौरान खड़े ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक में आग लगते ही अफरा तफरी मच गई। ट्रक में आग लगी देख मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। पता चलते ही फायर सर्विस की गाड़ी मौके पर पहुंची। फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया। आग पर काबू पाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।