ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादस्वयं सहायता समूह सिलेंगे बच्चों की ड्रेस

स्वयं सहायता समूह सिलेंगे बच्चों की ड्रेस

फिरोजाबाद। परिषदीय स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों की ड्रेस इस दफा टीचरों को स्वयं सहायता समूह के माध्यम से ही लेनी...

स्वयं सहायता समूह सिलेंगे बच्चों की ड्रेस
हिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादWed, 20 Jun 2018 08:08 PM
ऐप पर पढ़ें

परिषदीय स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों की ड्रेस इस दफा टीचरों को स्वयं सहायता समूह के माध्यम से ही लेनी होगी। बीएसए ने जनपद के दो दर्जन से अधिक स्वयं सहायता समूह की सूची भी जारी कर दी है। लेकिन अभी तक 50 फीसदी धनराशि ही विभाग ने उपलब्ध करायी है। सवाल यह उठता है कि क्या स्वयं सहायता समूह उधारी पर ड्रेस उपलब्ध करवा सकेंगे।

बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जारी सूची में 22 स्वयं सहायता समूह चिह्नित किए गए हैं। सभी स्कूलों के इन्हीं समूहों से ड्रेस सिलवाने अथवा ड्रेस लेने के लिए निर्देशित किया गया है लेकिन अभी तक स्कूलों के खाते में 50 फीसदी धनराशि ही भेजी गई है। वह धनराशि भी तमाम स्कूलों में छात्र संख्या के हिसाब से नहीं पहुंची है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश में 15 जुलाई तक प्रत्येक दशा में बच्चों को ड्रेस वितरित करने के निर्देश दिए हैं जबकि परिषदीय स्कूल एक जुलाई को खुलेंगे। विभागीय आदेश को लेकर शिक्षकों में असमंजस की स्थिति कायम है। शिक्षकों के समक्ष इस दफा नई समस्या खड़ी हो गई है कि वह स्कूल खुलने के साथ ही बच्चों की ड्रेस उपलब्ध कराने के लिए प्रक्रिया किस प्रकार पूरी करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें