SDM Initiates Initiative for Local Grievance Redressal in Sirsa Ganj लेखपाल अब समस्याओं की ग्राम पंचायतों में करेंगे सुनवाई, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsSDM Initiates Initiative for Local Grievance Redressal in Sirsa Ganj

लेखपाल अब समस्याओं की ग्राम पंचायतों में करेंगे सुनवाई

Firozabad News - सिरसागंज में उपजिलाधिकारी ने एक नई पहल शुरू की है, जिसमें सभी लेखपालों को उनके संबंधित ग्राम पंचायतों में हर दिन उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है। इससे ग्रामीणों की समस्याएं उनके गांव में ही हल हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादThu, 26 Dec 2024 01:04 AM
share Share
Follow Us on
लेखपाल अब समस्याओं की ग्राम पंचायतों में करेंगे सुनवाई

सिरसागंज। जब अधिकारी अपने पदीय दायित्वों से इतर भूमिका आधारित कार्यों का निर्वहन करने लगें तो जनता की समस्याएं भी कुछ दिनों की मेहमान रह जाती हैं। जनता का शासन और प्रशासन में भरोसा बढता है और उनके बीच के फासलों में कमी आती है। सिरसागंज उपजिलाधिकारी द्वारा एक पहल शुरू की गई है, जिसके तहत उन्होंने तहसील के सभी लेखपालों को उनके हल्के से सम्बन्धित ग्राम पंचायत मुख्यालय पर प्रतिदिन बैठने के निर्देश दिए है ताकि ग्रामीणों की समस्याएं उनके गांवों में ही हल हो सकें और उन्हें बार बार तहसील के चक्कर न लगाने पडें।

प्रशासन आपके द्वार की तर्ज पर दिए निर्देश के तहत अब लेखपाल शनिवार को छोडकर प्रत्येक कार्य दिवस पर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक ग्राम पंचायत सचिवालय पर उपस्थित होकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनेंगे। यदि किसी लेखपाल पर एक से अधिक ग्राम पंचायत है तो उन्हें दिवसवार रोस्टर बनाकर एसडीएम कार्यालय में जमा करना होगा। जिसके बाद उनकी उपस्थिति को सुनिष्चित किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।