ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादस्कूल, कॉलेजों के बाहर रहता मजनुओं का अड्डा

स्कूल, कॉलेजों के बाहर रहता मजनुओं का अड्डा

टूंडला। नगर के कॉलेजों एवं कोचिंग सेन्टरों के बाहर खड़े हुए मजनुओं को पकड़वाने के लिए टूंडला पुलिस को पत्र लिखा...

स्कूल, कॉलेजों के बाहर रहता मजनुओं का अड्डा
हिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादThu, 12 Jul 2018 07:56 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर के कॉलेजों एवं कोचिंग सेंटरों के बाहर खड़े हुए मजनुओं को पकड़वाने के लिए टूंडला पुलिस को पत्र लिखा है। पूर्व सभासद द्वारा थाना प्रभारी को दिए गए पत्र में मजनुओं को पकड़ने के लिए एंटी रोमियो टीम के गठन की मांग की है। पूर्व सभासद रामतीर्थ चक उर्फ राजू ने टूंडला पुलिस को पत्र लिखकर बताया है कि अभी हाल ही में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कॉलेजों एवं कोचिंग सेन्टरों में पढ़ने के लिए जाने वाली छात्राओं की सुरक्षा के मददेनजर जनपद के सभी थाना क्षेत्र में एंटी रोमियो टीम के गठन के लिए आदेश किए थे। इसके बावजूद टूंडला थाना क्षेत्र में किसी भी टीम का गठन नहीं हुआ है। जिसके चलते स्कूल, कॉलेजों के अलावा कोचिंग सेंटरों के बाहर छुट्टी के दौरान मजनुओं की लाइन लगी रहती हैं। इनसे कोचिंग एवं कॉलेज पढ़ने आने वाली छात्राओं को इन मजनुओं की अश्लील फब्तियों और छेड़खानी का भी शिकार होना पड़ता है। शासन द्वारा शुरू किए गए इस अभियान को टूंडला में धरातल पर लाकर इस तरह की छेड़खानी पर लगाम कसी जाए। पूर्व सभासद ने नगर के गुरूनानक इंटर कालेज, जीजीआईसी कालेज, एसएसपी स्कूल तेलमिल रोड, वंशीधर मैमोरियल एवं एनसीआर इंटर कॉलेजों का जिक्र करते हुए कहा है कि इन सभी कॉलेजों के बाहर मजनुओं का जमावड़ा रहता है। इन मजनुओं को पकड़ने के लिए एंटी रोमियो टीम का गठन किया जाए। इससे छात्राओं को पढ़ने जाने के दौरान इन मजनुओं का सामना न करना पड़े।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें