ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादग्रामीणों को मोटीवेट करने गांव पहुंची एसबीएम की टीम

ग्रामीणों को मोटीवेट करने गांव पहुंची एसबीएम की टीम

फिरोजाबाद। स्वच्छ भारत मिशन के तहत जनपद को ओडीएफ करने की मुहिम को गति प्रदान करने के लिए एसबीएम की टीम गांवों में दस्तक दे रही...

ग्रामीणों को मोटीवेट करने गांव पहुंची एसबीएम की टीम
हिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादMon, 03 Sep 2018 08:15 PM
ऐप पर पढ़ें

स्वच्छ भारत मिशन के तहत जनपद को ओडीएफ करने की मुहिम को गति प्रदान करने के लिए एसबीएम की टीम गांवों में दस्तक दे रही है। सोमवार को जन्माष्टमी का अवकाश होने के बाद भी टीम के सदस्य टूंडला ब्लाक के गांवों में ग्रामीणों को मोटीवेट करने के साथ ही जिओ टैगिंग कराने को सक्रिय रहे। अभी तक जनपद में ओडीएफ की गति अपेक्षित न होने पर कमिश्नर नाराजगी जता चुके हैं। स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांधी जयंती दो अक्टूबर तक जनपद को खुले में शौचमुक्त करने का लक्ष्य कठिन होता देख कमिश्नर सहित जिले के आला अधिकारियों ने भी नाराजगी व्यक्त की है। डीएम और सीडीओ द्वारा नाराजगी जताए जाने के बाद स्वच्छ भारत मिशन की टीम गांवों की ओर दौड़ लगाने लगी हैं। जनपद के 283 राजस्व गांव ओडीएफ की ओर बेहद धीमी गति से आगे बढ़ रहे हैं। वहीं 148 राजस्व गांव ओडीएफ घोषित होने की ओर अग्रसर है। हालांकि विभागीय अधिकारी 357 ग्राम पंचायतों को ओडीएफ घोषित कर चुके हैं। पूर्व में केंद्र सरकार ने 2019 में देश को खुले में शौचमुक्त घोषित कराने का लक्ष्य तय किया था। लेकिन प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश को दो अक्टूबर 2018 को ही ओडीएफ घोषित करने का लक्ष्य तय किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें