ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादखाद्य तेल प्रोसेसिंग प्लांट से सरसों के तेल का भरा सैम्पल

खाद्य तेल प्रोसेसिंग प्लांट से सरसों के तेल का भरा सैम्पल

फिरोजाबाद। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग उप्र शासन के आदेश के अनुपालन में खाद्य विभाग की टीम ने जनपद में जगह जगह छापेमारी...

खाद्य तेल प्रोसेसिंग प्लांट से सरसों के तेल का भरा सैम्पल
हिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादWed, 30 May 2018 07:57 PM
ऐप पर पढ़ें

आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग उप्र शासन के आदेश के अनुपालन में खाद्य विभाग की टीम ने जनपद में जगह जगह छापेमारी की। छापेमारी कार्यवाही से हड़कंप मच गया। खैरगढ़ में सरसों के तेल का नमूना लिया गया तो वहीं टूंडला में खाद्य तेल प्रोसेसिंग प्लांट से सरसों के तेल और सरसों का नमूना लिया गया। मुख्य खाद्य सुरक्षाधिकारी वीरेन्द्र सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में खैरगढ़ स्थित राधेश्याम के सरसों पिसाई केन्द्र से खाद्य सुरक्षाधिकारी अनिल यादव ने सरसों के तेल का नमूना लिया। टूंडला स्थित कमल कुमार जैन के खाद्य तेल प्रोसेसिंग प्लांट से सरसों का तेल और सरसों का नमूना खाद्य सुरक्षाधिकारी आलोक कुमार ने लिया। सरसों को लेकर पिसाई करने वालों को जागरुक किया गया कि सरसों की पिसाई से पहले सरसों का परीक्षण कर लें। सरसों के तेल में आर्जीमोन के बीज नहीं होने चाहिए, सीएफएसओ वीरेन्द्र सिंह कुशवाहा ने बताया कि आर्जीमोन युक्त सरसों के तेल के सेवन से ड्राप्सी रोग हो जाता है। टीम में रविभान सिंह, संतोष कुमार, अनिल यादव, आलोक कुमार आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें