ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादकम्पोजिट ग्रांट मामले में 17 प्रधानाध्यापकों का वेतन रोका

कम्पोजिट ग्रांट मामले में 17 प्रधानाध्यापकों का वेतन रोका

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा एका विकास खंड के परिषदीय स्कूलों में किए गए निरीक्षण के दौरान स्कूलों में रंगाई-पुताई एवं अन्य व्यवस्थाएं नहीं मिलीं। इससे एका के सभी 17 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों का...

कम्पोजिट ग्रांट मामले में 17 प्रधानाध्यापकों का वेतन रोका
हिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादMon, 07 Jan 2019 08:00 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा एका विकास खंड के परिषदीय स्कूलों में किए गए निरीक्षण के दौरान स्कूलों में रंगाई-पुताई एवं अन्य व्यवस्थाएं नहीं मिलीं। इससे एका के सभी 17 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोक दिया गया है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ.अरविंद कुमार पाठक ने बताया कि सभी प्रधानाध्यापकों को एक माह पूर्व कम्पोजिट ग्रांट से विद्यालयों की रंगाई पुताई व अन्य कार्य कराने के साथ ही उपभोग प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन अनेक स्कूलों में अभी तक रंगाई-पुताई तक नहीं कराई गई है। जबकि वह विद्यालय मतदान केंद्र भी है। बीएसए ने बताया कि निरीक्षण किए गए स्कूलों में उच्च प्राथमिक विद्यालय कछबाई एका, उच्च प्राथमिक विद्यालय गहेरी, प्राथमिक विद्यालय गहेरी, प्राथमिक विद्यालय नगला नौझर, उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला नौझर, प्राथमिक विद्यालय भदाना, प्राथमिक विद्यालय भदाना द्वितीय, प्राथमिक विद्यालय नगला सागर, प्राथमिक विद्यालय रुद्रपुर, प्राथमिक विद्यालय नगला मिकिया, उच्च प्राथमिक विद्यालय रुद्रपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय थरौआ, प्राथमिक विद्यालय थरौआ, प्राथमिक विद्यालय नगला अजीत, प्राथमिक विद्यालय खेरीएमा, प्राथमिक विद्यालय नगला मिहीलाल शामिल हैं। सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापक एवं इंचार्ज प्रधानाध्यापकों का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें