ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादस्कूली बस में दौड़ा करंट चालक झुलसा बच्चे बचे

स्कूली बस में दौड़ा करंट चालक झुलसा बच्चे बचे

थाना नसीरपुर क्षेत्र के गांव नगला टीकाराम में स्कूली बस हाईटेंशन लाइन से छू गई और चालक बुरी तरह से झुलस गया। हादसे से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। गनीमत रही कि बच्चों को बस गड्ढे में फंसने से नीचे...

स्कूली बस में दौड़ा करंट चालक झुलसा बच्चे बचे
हिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादWed, 13 Sep 2017 08:40 PM
ऐप पर पढ़ें

थाना नसीरपुर क्षेत्र के गांव नगला टीकाराम में स्कूली बस हाईटेंशन लाइन से छू गई और चालक बुरी तरह से झुलस गया। हादसे से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। गनीमत रही कि बच्चों को बस गड्ढे में फंसने से नीचे उतार दिया था अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता। खींचने को मंगाया ट्रैक्टर और बस दोनो के टायरों में करंट से आग लग गई। वहीं धक्का दे रहा चालक गंभीर रूप से झुलस गया।चालक ब्रजेश कुमार पुत्र रामवीर निवासी छटनपुर थाना नसीरपुर वर्तमान में यूनीसंस एकेडमी में बस चालक है। बुधवार को विद्यालय की छुट्टी होने के बाद चालक बच्चों को घर छोड़ने के लिए जा रहा था। इसी दौरान नगला टीकाराम के पास बस का टायर गड्ढे में फंस गया। चालक ने बस निकालने का प्रयास किया लेकिन बस नहीं निकली तो पास काम कर रहे ट्रैक्टर चालक ने बस को निकालने के लिए प्रयास शुरू किए। बस के चालक ने बस में बैठे बच्चों को नीचे उतार दिया। वह खुद बस को धक्का लगाने लगा। अचानक से ट्रैक्टर का झटका लगने पर बस उछल गई जिससे बस ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के तारों से छू गई और करंट दौड़ गया। धक्का लगाता चालक बस को छू रहा था तो वह बुरी तरह से झुलस गया। करंट दौड़ने से बस व ट्रैक्टर के टायरों में आग लग गई। हादसा देखकर ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद चालक को बचाया लेकिन तब तक वह काफी झुलस चुका था। ग्रामीण घायल चालक को उपचार के लिए अस्पताल लेकर आए जहां पर उसकी हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वह तो गनीमत रही कि चालक ने बच्चों को पहले ही नीचे उतार दिया था अन्यथा बच्चों के साथ बड़ा हादसा हो जाता।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें