RSS Initiative to Make Prayagraj Kumbh Plastic-Free with Eco-Friendly Alternatives प्लास्टिक मुक्त महाकुंभ के लिए प्रदान किए गए थाली एवं थैले, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsRSS Initiative to Make Prayagraj Kumbh Plastic-Free with Eco-Friendly Alternatives

प्लास्टिक मुक्त महाकुंभ के लिए प्रदान किए गए थाली एवं थैले

Firozabad News - प्रयागराज महाकुंभ को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए आरएसएस ने एक मुहिम शुरू की है। महिला सुरक्षा समिति ने 51 थाली और कपड़े के 51 थैले आरएसएस के पदाधिकारियों को भेंट किए, ताकि श्रद्धालु प्लास्टिक का...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादWed, 25 Dec 2024 01:03 AM
share Share
Follow Us on
प्लास्टिक मुक्त महाकुंभ के लिए प्रदान किए गए थाली एवं थैले

फिरोजाबाद। प्रयागराज महाकुंभ को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए आरएसएस के तत्वावधान में मुहिम चलाई जा रही है। जिसके लिए विभिन्न संगठनों के माध्यम से थाली एवं कपड़ा के थैला एकत्रित किए जा रहे हैं। नगर में महिला सुरक्षा समिति, चंद्रनगर महानगर की सदस्यों ने 51 थाली और कपड़ा के 51 थैले आरएसएस के पदाधिकारियों को भेंट किए। मधुरिमा वशिष्ठ के नेतृत्व में लेबर कॉलोनी रामलीला मंच पर आयोजित कार्यक्रम में यह थाली और थैले पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के शेखर गुप्ता को महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भेंट किए। जिससे कि वह प्लास्टिक के दौना,प्लेट का उपयोग करने की बजाय इन थाली में भोजन, प्रसाद आदि ग्रहण कर सकें। प्रदूषण कारी प्लास्टिक पॉलिथीन थैली की बजाय कपड़े के थैले में अन्य सामान रख सकें।

महिला सुरक्षा समिति की मनोरमा वशिष्ठ में बताया कि आरएसएस के अभियान के माध्यम से महाकुंभ में 40 हजार टन प्लास्टिक कचरा जमा होने से रोका जा सकेगा। कार्यक्रम में पीपल वाले महादेव मंदिर के महंत रमेशानंद ने गंगा जमुना की पवित्रता बनाए रखने के लिए इसे अच्छी पहल बताया। अध्यक्षता पूजा शर्मा ने की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।