Ration Card Controversy Living Person Declared Dead Family Left in Distress जिंदा वृद्ध को मृत दिखाकर राशन कार्ड से काट दिया नाम, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsRation Card Controversy Living Person Declared Dead Family Left in Distress

जिंदा वृद्ध को मृत दिखाकर राशन कार्ड से काट दिया नाम

Firozabad News - शिकोहाबाद में पूर्ति निरीक्षक विभाग ने एक जीवित व्यक्ति को मृत दर्शाकर उसके राशन कार्ड से नाम हटा दिया। लज्जाराम, जो अपनी पत्नी के साथ रहते हैं, ने अधिकारियों से गुहार लगाई कि उनका नाम वापस जोड़ा जाए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादWed, 25 Dec 2024 01:09 AM
share Share
Follow Us on
जिंदा वृद्ध को मृत दिखाकर राशन कार्ड से काट दिया नाम

शिकोहाबाद। पूर्ति निरीक्षक विभाग ने एक जिंदा व्यक्ति को मृत दर्शाकर राशन कार्ड से उसका नाम हटा दिया। व्यक्ति के परिवार में उसके अलावा उसकी पत्नी है। राशन कार्ड में परिवार के 8 सदस्यों के नाम से राशन जारी होता रहा। जीवित व्यक्ति अपने को जिंदा दिखाने के लिए अधिकारियों से गुहार लगा रहा है और राशन कार्ड में नाम बढ़ाने को कह रहा है। लज्जाराम पुत्र लाखन सिंह निवासी नई बस्ती बोझिया लक्ष्मी नगर का उनकी पत्नी सीमा के नाम से राशन कार्ड था। जिस पर समय समय पर वह राशन लेते थे। जब वह हाल ही में राशन लेने के लिए गए तो डीलर ने कहा कि लाखन सिंह की मृत्यु होने पर उनका नाम लिस्ट से हटा दिया है। जबकि वह जीवित थे। पीड़ित ने बताया कि उसके परिवार में पत्नी के अलावा कोई नहीं है लेकिन उसके राशन कार्ड की पारिवारिक डिटेल को देखें तो उसमें परिवार के अन्य 8 सदस्यों के नाम को समय समय पर काटा है।

उनके राशन कार्ड से 2024 में लज्जाराम को मृत दर्शाकर नाम काट दिया। उसके साथ ही बेटा श्रवण कुमार, शुभम, पंकज कुमार, अरुण कुमार, 2021 में अनिल कुमार, नैना, 2024 में बाबू, राजकुमारी, संजीव कुमार के नाम को निरस्त कर दिया। सवाल यह है कि आखिर जब पीड़ित के कोई अन्य संतान नहीं तो फिर 8 नाम राशन में कैसे जोड़े गए तथा फिर नाम को कैसे काटा गया। पीड़ित न्याय की गुहार लगा रहा है। जबकि किसी मृत का नाम हटाने के लिए मृतक का मृत प्रमाण पत्र भी जरूरी होता है। उसका मृत प्रमाण पत्र भी लगा हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।