ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादफिरोजाबाद में रेल ट्रैक पर पुलिया धंसने से ट्रेनें बाधित

फिरोजाबाद में रेल ट्रैक पर पुलिया धंसने से ट्रेनें बाधित

बुधवार को हुई तेज बारिश के कारण दिल्ली हावड़ा रेलखंड के कौरारा रेलवे स्टेशन के पास पुलिया धंस गई। इस घटना से डाउन रेलट्रैक की सभी राजधानी ट्रेनों सहित अप रेल ट्रैक की शताब्दी और अन्य ट्रेनें प्रभावित...

बुधवार को हुई तेज बारिश के कारण दिल्ली हावड़ा रेलखंड के कौरारा रेलवे स्टेशन के पास पुलिया धंस गई। इस घटना से डाउन रेलट्रैक की सभी राजधानी ट्रेनों सहित अप रेल ट्रैक की शताब्दी और अन्य ट्रेनें प्रभावित...
1/ 2बुधवार को हुई तेज बारिश के कारण दिल्ली हावड़ा रेलखंड के कौरारा रेलवे स्टेशन के पास पुलिया धंस गई। इस घटना से डाउन रेलट्रैक की सभी राजधानी ट्रेनों सहित अप रेल ट्रैक की शताब्दी और अन्य ट्रेनें प्रभावित...
बुधवार को हुई तेज बारिश के कारण दिल्ली हावड़ा रेलखंड के कौरारा रेलवे स्टेशन के पास पुलिया धंस गई। इस घटना से डाउन रेलट्रैक की सभी राजधानी ट्रेनों सहित अप रेल ट्रैक की शताब्दी और अन्य ट्रेनें प्रभावित...
2/ 2बुधवार को हुई तेज बारिश के कारण दिल्ली हावड़ा रेलखंड के कौरारा रेलवे स्टेशन के पास पुलिया धंस गई। इस घटना से डाउन रेलट्रैक की सभी राजधानी ट्रेनों सहित अप रेल ट्रैक की शताब्दी और अन्य ट्रेनें प्रभावित...
हिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादWed, 24 Jul 2019 10:29 PM
ऐप पर पढ़ें

बुधवार को हुई तेज बारिश के कारण दिल्ली हावड़ा रेलखंड के कौरारा रेलवे स्टेशन के पास पुलिया धंस गई। इस घटना से डाउन रेलट्रैक की सभी राजधानी ट्रेनों सहित अप रेल ट्रैक की शताब्दी और अन्य ट्रेनें प्रभावित हुई। करीब पौन घंटे ट्रैक प्रभावित रहा। रेल प्रशासन ने ट्रेनों को कॉशन लगाते हुए गंतव्य के लिए रवाना किया।

दिल्ली हावड़ा रेलखंड के द्वारा रेलवे स्टेशन पर शाम सात बजे करीब तेज बारिश होने के कारण अचानक पुलिया धंस गई। इस घटना से रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी रेल अधिकारियों को उस समय हुई, जब नई दिल्ली से सियालदह जा रही राजधानी के चालक ने घटना की जानकारी रेल अधिकारियों को दी। इस पर अधिकारियों ने तुरंत पीछे आ रही सभी राजधानी ट्रेनों एवं अप रेलट्रैक की ट्रेनों को पिछले स्टेशनों पर रोकते हुए विभागीय कर्मचारियों की टीम को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही अधिकारियों ने स्टेशन मास्टर को भी सभी ट्रेनों को कॉशन लगाकर धीमी गति से गुजारने के लिए निर्देशित किया। मौके पर पहुंची विभागीय कर्मचारियों की टीम ने धंसी हुई पुलिया को ठीक करने का कार्य युद्धस्तर पर शुरू कर दिया। इसके चलते लगभग आधे घंटे बाद धंसी हुई पुलिया को ठीक किया जा सका। तब कहीं जाकर रेल अधिकारियों ने राहत की सांस ली। इस घटना में नई दिल्ली से सियालदह, हावड़ा, भुवनेश्वर, राजेंद्र नगर पटना जा रहीं राजधानियां एवं गरीबरथ सहित अप रेलट्रैक की लखनऊ नई दिल्ली शताब्दी एवं मुरी एक्सप्रेस प्रभावित हुई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें