पंजाब अखाड़े का शेरा बना दंगल का शेर
फिरोजाबाद में रक्षाबंधन पर विराट कुश्ती दंगल में पंजाब के शेरा पहलवान ने जिला चैंपियन के साथ आखिरी मुकाबला जीता। महिलाओं और पुरुष पहलवानों ने दर्शकों का मनोरंजन किया। आगरा की रागिनी चाहर और हरियाणा की...
फिरोजाबाद। पंजाब अखाड़े के शेरा पहलवान ने जिला चैंपियन के अलावा दंगल की आखिरी कुश्ती को अपने नाम करके सभी को चौंका दिया। रक्षाबंधन पर हर वर्ष सिल्लोडी सरकार के प्राचीन विराट कुश्ती दंगल में दूर-दूर से आए महिलाओं के अलावा पुरुष पहलवानों ने अपने-अपने दांव-पेच से कुश्ती प्रेमियों का भरपूर मनोरंजन किया। दंगल का शुभारंभ महापौर कामिनी राठौर ने किया। मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह रहे। दंगल श्री गिरिराज धरण सेवा समिति मित्र मंडली ने कराया। देर शाम को बाल कुश्तियां से विराट दंगल का शुभारंभ किया। समय गुजरने के साथ अखाड़े में बाहर से आए पहलवानों ने अपने-अपने दांव-पेच दिखाना शुरू कर दिया। महिलाओं के बीच मुकाबला में पूनम पहलवान हरियाणा ने दिल्ली की अंशु पहलवान को चारों खाने चित्त कर दिया। इसी तरह आज आगरा की रागिनी चाहर और पूनम पहलवान हरियाणा के बीच मुकाबला हुआ जो बराबरी पर छूटा। तहसील चैंपियन का मुकाबला मनोज पहलवान भीकनपुर के नाम रहा तथा रेफर का रजत पहलवान छात्र चैंपियन बना।
जिला चैंपियन का मुकाबला शुरू हुआ जिसमें पंजाब के शेरा पहलवान ने ताल ठोंक पर अपनी चुनौती दी जिसे कोई स्वीकार नहीं कर सका। अखाड़े की आखिरी कुश्ती पर भी शेरा ने सभी को चुनौती दी। दिल्ली के पहलवान सुमित खरखरी ने स्वीकार की तथा इसमें काफी देर चले मुकाबले के दौरान शेर ने अपने विरोधी पहलवान को चित्त करते हुए यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। विराट कुश्ती दंगल देखने को लेकर रामलीला मैदान में काफी संख्या में कुश्ती प्रेमी मौजूद थे।
कुश्तियों का मुकाबला रात्रि लगभग नौ बजे तक चला। भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, भाजपा नेता एवं दंगल कमेटी के पदाधिकारी उदय प्रताप सिंह, संरक्षक श्याम सिंह यादव, निकुंज शुक्ला, देवेश भारद्वाज, आकाश गर्ग, पार्षद प्रतिनिधि मनोज यादव ताऊ, पार्षद नरेश शर्मा उर्फ टीटू, पार्षद विजय शर्मा, देशदीपक यादव, हरिओम वर्मा पूर्व पार्षद, पार्षद प्रमोद राजौरिया, दंगल कमेटी के संजय गर्ग, संजय कुशवाहा, श्याम मोहन जोशी, रंजीत दुबे, गुड्डा पहलवान, बंटू राठौर एवं धीरज पाराशर मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।