पुलिस लाइन से आज रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां
तीन नवंबर को होने वाले टूंडला विधानसभा उपचुनाव को संपन्न कराने के लिए दो नवंबर को पुलिस लाइन से पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। जिला निर्वाचन अधिकारी...

तीन नवंबर को होने वाले टूंडला विधानसभा उपचुनाव को संपन्न कराने के लिए दो नवंबर को पुलिस लाइन से पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कार्मिकों को सुबह 7 बजे पुलिस लाइन पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। वही कार्मिकों को डिकोडिंग स्लिप वितरण के लिए पुलिस लाइन में 40 काउंटर लगाए गए हैं।
टूंडला विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। मतदान केंद्रों पर अवस्थापना सुविधाओं को सुनिश्चित करने के साथ ही मतदान के दिन सुरक्षा व्यवस्था एवं कार्मिकों को एक दिन पूर्व पहुंचाने की तैयारी कर ली गई है। मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रभारी अधिकारी कार्मिक मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन ने बताया कि कुल 615 पोलिंग पार्टी पुलिस लाइन से रवाना की जाएगी। जिनमें 558 पोलिंग पार्टी बूथों पर भेजी जाएंगी तथा 57 पोलिंग पार्टी रिजर्व में रहेंगी। जिन्हें आवश्यकता पड़ने पर किसी भी मतदान केंद्र पर भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि डिकोडिंग स्लिप वितरण के लिए पुलिस लाइन में 40 काउंटर बनाए गए हैं। वहां प्रत्येक काउंटर पर तैनात किए गए कर्मचारी कार्मिकों को डिकोर्डिंग स्लिप वितरित करेंगे। उन्होंने बताया कि सभी कार्मिकों को 3 नवंबर को प्रातः 7 बजे पुलिस लाइन में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि उन्हें बस के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था के साथ बूथ तक भेजा जा सके।
क्रासर
डिकोर्डिंग स्लिम वितरण के लिए लगेंगे 40 काउंटर
सुबह 7 बजे पुलिस लाइन में पहुंचेंगे मतदान कार्मिक
