ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादपुलिस ने मतदाताओं को सुरक्षा का बोध कराया

पुलिस ने मतदाताओं को सुरक्षा का बोध कराया

जनपद में निकाय चुनावों को लेकर हर पल चौकसी बरती जा रही है। आसामाजिक तत्वों को फ्लैग मार्च कर संदेश दिया जा रहा है कि कोई गड़़बड़ी की तो ठीक नहीं होगा। कई थानो के फोर्स ने नगर व देहात इलाके में फ्लैग...

पुलिस ने मतदाताओं को सुरक्षा का बोध कराया
हिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादFri, 17 Nov 2017 10:38 PM
ऐप पर पढ़ें

जनपद में निकाय चुनावों को लेकर हर पल चौकसी बरती जा रही है। आसामाजिक तत्वों को फ्लैग मार्च कर संदेश दिया जा रहा है कि कोई गड़़बड़ी की तो ठीक नहीं होगा। कई थानो के फोर्स ने नगर व देहात इलाके में फ्लैग मार्च किया। कहीं पैदल तो कहीं गाड़ियों में पुलिस बल निकला।सुभाष तिराहे से शुरू होकर पुलिस बल गाड़ियों से निकले। करबला, स्टेशन रोड, लेबर कालोनी, नगला विष्णु, रूपसपुर, कुर्री, रामनगर, सुहाग नगर, दतौजी क्षेत्रों में पुलिस बल ने घूम कर मतदाताओं को सुरक्षा का बोध कराया। अत्याधुनिक हथियारों से लैस पुलिस के जवानों ने मतदाताओं को आह्वान किया। बेखौफ होकर मतदान करो। तुम्हारी सुरक्षा को हम हर समय तैयार है। उन्होंने कहा कि कही कोई डराए धमकाए तो सीधे जिलाधिकारी व एसएसपी को बताएं। अगर आपके आसपास कोई किसी मतदाताओं को प्रलोभन दे रहा हो या किसी के पक्ष में वोट डालने को कह रहा हो उसके बारे में तुरंत जानकारी दे। नगर क्षेत्र के साथ साथ देहात में भी पुलिस लगातार असामाजिक तत्वों पर नजर रखे हुए है।उन क्षेत्रो में भी पुलिस भ्रमण चल रहा है। देहात क्षेत्र में अचानक इतनी संख्या में पुलिस देख बच्चो में कौतूहल बना रहा। कमांडो को देख बच्चे अति उत्साहित दिख रहे थे। कुछ बच्चे डर के कारण घरों में घुस गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें