ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादचैकिंग के दौरान मुहैया कराई जाए पुलिस सुरक्षा

चैकिंग के दौरान मुहैया कराई जाए पुलिस सुरक्षा

चेकिंग के दौरान साथियों के साथ आए दिन होने वाली मारपीट की घटनाओं से राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन में आक्रोश व्याप्त है। सोमवार को संगठन...

चैकिंग के दौरान मुहैया कराई जाए पुलिस सुरक्षा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादMon, 01 Feb 2021 05:41 PM
ऐप पर पढ़ें

चेकिंग के दौरान साथियों के साथ आए दिन होने वाली मारपीट की घटनाओं से राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन में आक्रोश व्याप्त है। सोमवार को संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपते हुए पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है।

सिरसागंज में अवर अभियंता स्वतंत्र यादव के साथ चेकिंग के दौरान हुई मारपीट की घटना के विरोध में संगठन की एक बैठक अचानक बुलवाई गई। बैठक में सभी अवर अभियंताओं ने कहा कि यह पहली घटना नहीं है इससे पूर्व भी साथियों पर कई बार हमला हो चुका है। उन्होंने कहा के घटना के बाद पुलिस भी एफआईआर दर्ज करने में आनाकानी करती है। ऐसी स्थिति में हम सभी का कार्य करना मुश्किल हो जाएगा इसीलिए तत्काल इस पर अंकुश लगना चाहिए। बाद में संगठन के एक प्रतिनिधिमंडल ने दक्षिणांचल अध्यक्ष राजवीर सिंह के नेतृत्व में अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने विभागीय अधिकारी से मांग की कि वह चेकिंग के दौरान पर्याप्त पुलिस सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराएं। अधीक्षण अभियंता ने आश्वस्त किया कि वह है इस संदर्भ में जल्द ही पुलिस कप्तान को पत्र लिखेंगे। प्रतिनिधिमंडल में आगरा क्षेत्र प्रथम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राजपूत एसडीओ, क्षेत्रीय लेखा निरीक्षक राजकुमार, संगठन उपाध्यक्ष अमित कुमार, जिला अध्यक्ष अहमद हुसैन, उपाध्यक्ष डीके वर्मा, संगठन सचिव देवेंद्र बघेल, अवर अभियंता रामयज्ञ, कयामुद्दीन, निजामुद्दीन, बबलू गौतम, धीरज कुशवाहा, अनिल कुमार, तुलसी यादव एवं राजेश पाल सिंह मौजूद थे।

इससे पूर्व भी हो चुकी है कई घटनाएं

संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि स्वतंत्र यादव से पहले भी 22 जनवरी को अवर अभियंता राहुल कुमार, उपखंड अधिकारी धर्मेंद्र राजपूत के अलावा शहर के मोहल्ला भीमनगर में भी मारपीट की घटनाएं हो चुकी हैं।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े