हत्यारोपी पति की तलाश में पुलिस की दबिश
Firozabad News - शिकोहाबाद के मोहल्ला धोबी गली में पत्नी के हत्या के आरोपी की तलाश जारी है। आरोपी, जो मुकदमा दर्ज होने के बाद से फरार है, के परिजन को पूछताछ के लिए थाने लाया गया। मृतका के भाई ने पति पर मारपीट और हत्या...

शिकोहाबाद के मोहल्ला धोबी गली कटरा मीरा में पत्नी के हत्यारोपी की तलाश में दबिश दी लेकिन आरोपी मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही फरार हो चुका है। पुलिस की दबिश के दौरान आरोपी के एक परिजन को पूछताछ के लिए थाने लेकर आई। पुलिस आरोपी के आगरा स्थित आवास पर भी छापेमारी के प्रयास में है जिससे जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ा आ सके। बताते चलें कि मृतका मानसी उर्फ तृप्ति के भाई शुभम ने पति पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। मृतका के भाई का आरोप था कि कार की मांग के लिए वह बहन के साथ मारपीट करता था।
वह शराब के नशे में प्रतिदिन परेशान करता था। महिलाओं से दोस्ती का मृतका विरोध करती तो उसके साथ मारपीट करता। इसी बात से दुखी होकर उसने छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। जबकि शादी को केवल दस माह ही हुए थे। इस बारे में प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार ने बताया कि आरोपी की तलाश में आरोपी के घर पर दबिश दी लेकिन आरोपी मिला नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




