Police Search for Suspect in Wife s Murder Case in Shikohabad हत्यारोपी पति की तलाश में पुलिस की दबिश, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsPolice Search for Suspect in Wife s Murder Case in Shikohabad

हत्यारोपी पति की तलाश में पुलिस की दबिश

Firozabad News - शिकोहाबाद के मोहल्ला धोबी गली में पत्नी के हत्या के आरोपी की तलाश जारी है। आरोपी, जो मुकदमा दर्ज होने के बाद से फरार है, के परिजन को पूछताछ के लिए थाने लाया गया। मृतका के भाई ने पति पर मारपीट और हत्या...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादThu, 4 Sep 2025 07:37 PM
share Share
Follow Us on
हत्यारोपी पति की तलाश में पुलिस की दबिश

शिकोहाबाद के मोहल्ला धोबी गली कटरा मीरा में पत्नी के हत्यारोपी की तलाश में दबिश दी लेकिन आरोपी मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही फरार हो चुका है। पुलिस की दबिश के दौरान आरोपी के एक परिजन को पूछताछ के लिए थाने लेकर आई। पुलिस आरोपी के आगरा स्थित आवास पर भी छापेमारी के प्रयास में है जिससे जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ा आ सके। बताते चलें कि मृतका मानसी उर्फ तृप्ति के भाई शुभम ने पति पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। मृतका के भाई का आरोप था कि कार की मांग के लिए वह बहन के साथ मारपीट करता था।

वह शराब के नशे में प्रतिदिन परेशान करता था। महिलाओं से दोस्ती का मृतका विरोध करती तो उसके साथ मारपीट करता। इसी बात से दुखी होकर उसने छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। जबकि शादी को केवल दस माह ही हुए थे। इस बारे में प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार ने बताया कि आरोपी की तलाश में आरोपी के घर पर दबिश दी लेकिन आरोपी मिला नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।